सुंदरगढ़ जिले में 717 पहुंची डेंगू मरीजों की संख्या, 584 राउरकेला के

सुंदरगढ़ जिले में डेंगू तेजी से पैर पसार रहा डेंगू. जुलाई में जहां केवल 70 मामले मिले थे, वहीं अगस्त में 19 तारीख तक 181 मरीजों की पहचान हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 11:55 PM

राउरकेला. सुंदरगढ़ जिले में डेंगू तेजी से पैर पसार रहा है. खासकर राउरकेला में डेंगू विकराल रूप लेता जा रहा है. राउरकेला महानगर निगम (आरएमसी) क्षेत्र की तुलना में राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) की स्टील सिटी में स्थिति अधिक चिंताजनक है. जिले के कुल मामलों में से 74.47 फीसदी मामले केवल आरएसपी के शहरी इलाके से मिल रहे हैं. वहीं राउरकेला शहर के कुल मामलों की बात करें, तो जितने मरीज मिले हैं उनमें से 90 फीसदी आरएसपी के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों के निवासी हैं. इस बीच जगदा क्षेत्र के एक 73 वर्षीय बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत होने की भी सूचना है. डेंगू की चपेट में आने के बाद बुजुर्ग का इलाज इस्पात जनरल अस्पताल में चल रहा था. हालांकि, समाचार लिखे जाने तक आइजीएच प्रबंधन की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

सेक्टर के इलाके बने हॉट स्पॉट, 534 मामले मिले

जानकारी के अनुसार जिले में डेंगू के मामलों की संख्या 717 तक पहुंच गयी है. इनमें से 584 राउरकेला (आरएमसी और आरएसपी दोनों) से हैं, जबकि शेष 133 जिले के बाकी हिस्सों से हैं. राउरकेला के कुल 584 लोगों में से सबसे अधिक 534 लोग आरएसपी के विभिन्न सेक्टर क्षेत्रों से ही हैं, जबकि शेष 50 लोग आरएमसी क्षेत्र से हैं. विभिन्न सेक्टर के इलाके अब हॉटस्पॉट बन गये हैं. सेक्टर-1, सेक्टर-14, सेक्टर-15, सेक्टर-16, सेक्टर-19, सेक्टर-21 में सबसे अधिक प्रकोप का पता चला है, जबकि रेलवे कॉलोनी, छेंड, गोपबंधुपाली, झीरपानी और अन्य क्षेत्रों से अधिक मामलों मिल रहे हैं. पिछले महीने ही मामलों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. जुलाई में संक्रमित लोगों की संख्या 110 थी. लेकिन अगस्त की शुरुआत से इसमें अप्रत्याशित वृद्धि हुई है.

अगस्त के 19 दिनों में 1007 नमूनों की हुई जांच, 181 मरीज मिले

जुलाई, 2024 में राउरकेला सरकारी अस्पताल (आरजीएच) में कुल 442 नमूनों की जांच की गयी थी, जिनमें 70 में डेंगू का पता चला था. हालांकि एक से 19 अगस्त के बीच हुई जांच में संक्रमितों की संख्या ज्यादा है. पिछले 19 दिनों में आरजीएच में कुल 1007 नमूनों का परीक्षण किया गया. इनमें से 181 लोगों को डेंगू होने की जानकारी मिली है. आरएसपी डेंगू को नियंत्रित करने के लिए उठाये जा रहे व्यापक उपायों के बारे में नियमित दिशानिर्देश जारी करता रहा है, लेकिन आम तौर पर यह चर्चा हो रही है कि संक्रमण की संख्या बढ़ रही है कम नहीं हो रही है क्योंकि यह सिर्फ कागज कलम तक ही सीमित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version