Rourkela News : मंदिर जा रही महिला से उचक्कों ने सोने के गहने लूटे

उदितनगर थाना अंचल के मुख्य मार्ग पर मकर संक्रांति के दिन मंदिर जा रही एक महिला से दो उचक्कों ने सोने के गहनों की लूट कर ली. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 10:44 PM

– सीसीटीवी फुटेज में दोनों उच्चकों की तस्वीर कैद, उदितनगर पुलिस कर रही है छानबीनRourkela News: उदितनगर थाना अंचल के मुख्य मार्ग पर मकर संक्रांति के दिन मंदिर जा रही एक महिला से दो उचक्कों ने सोने के गहनों की लूट कर ली. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. दोनों उचक्कों की तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी है. पुलिस की ओर से सीसीटीवी खंगालने के साथ आरोपियों की तलाश की जा रही है. यह घटना शहर के मुख्य मार्ग स्थित मालगोदाम चौक का पास हुई.

भविष्यवक्ता बताकर झांसे में लिया :

जानकारी के अनुसार किरण अग्रवाल नामक महिला मंगलवार की सुबह मकर संक्रांति के अवसर पर पूजा करने बिरसा डाहर रोड स्थित श्याम मंदिर जा रही थी. उसी समय दो उचक्कों के झांसे में आ गयी. दोनों ने उनके परिवार के प्रति विपदा होने की बात कही तथा स्वयं को भविष्यद्रष्टा बताया. इस महिला को झांसे में लेने के बाद उसने गले से सोने की चेन व हाथ से अंगूठी उतारकर देने को कहा. इसके बाद उन्हें 51 कदम तक चलने को कहा. उसके बाद दोनों बाइक पर सवार होकर सोने के चेन व अंगूठी लेकर फरार हो गये. इस ठगी का पता चलने के बाद इस महिला ने अपने पति को बुलाकर उदितनगर थाना में इसकी शिकायत दर्ज करायी है. जिस पर पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version