27 को हो गयी थी विवाहिता की मौत, परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने कब्र से निकाला शव

राउरकेला के नाला रोड निवासी सिरिन की 27 अगस्त को मौत हो गयी थी. 29 को परिवार ने हत्या का मामला दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 11:41 PM

कुतरा. कुतरा थाना अंतर्गत खतकुलहाल गांव के मनावर राजा की पत्नी सिरिन नाज की मृत्यु 27 अगस्त को हो गयी थी. धार्मिक रीतियों के अनुसार उनका अंतिम संस्कार खतकुलबहाल गांव में किया गया था. लेकिन सिरिन के परिवार ने उसकी हत्या की आशंका जतायी थी. सिरिन के भाई राउरकेला के नाला रोड निवासी वसीम अकरम ने 29 अगस्त को कुतरा थाना में बहन की पति मनावर राजा समेत ससुराल वालों द्वारा हत्या किये जाने की शिकायत दर्ज करायी थी. इसके आधार पर शुक्रवार को पुलिस की ओर से मजिस्ट्रेट के ताैर पर कुतरा तहसीलदार प्रमोद कुमार बास्के की उपस्थिति में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के बीच सिरिन का शव कब्र से बाहर निकाला गया. सुंदरगढ़ व राउरकेला से आयी पांच सदस्यीय टीम ने आवश्यक जांच की. जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सुंदरगढ़ स्थित जिला मुख्य अस्पताल भेजने की सूचना है. कब्र से शव निकालने के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निबटने के लिए पुलिस की ओर से व्यापक बंदोबस्त किये गये थे. जिसमें राजगांगपुर एसडीपीओ अभिषेक पाणिग्राही, कुतरा थाना अधिकारी मनोरंजन बिसी की उपस्थिति में चार प्लाटून पुलिस फोर्स तैनात थी. इस घटना को लेकर हुई शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की है. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के सटीक कारणों का पता चलने की बात कही गयी है.

सुंदरगढ़ : जिला दौरा जज की अदालत के सामने पीड़िता ने किया आत्महत्या का प्रयास

सुंदरगढ़ जिला दौरा जज की अदालत के बाहर दुष्कर्म की शिकार एक महिला ने शुक्रवार को पैरासिटामोल की आठ गोलियां खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. उसे गंभीर हालत में मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत स्थिर बतायी जा रही है. अपने खिलाफ फैसला आने के बाद उसने आत्महत्या करने की कोशिश की. जानकारी के अनुसार, उक्त महिला को 2021 में अपने पति की हत्या के आरोप में जेल हुई थी. जमानत पर रिहा होने के बाद वह सुंदरगढ़ शहर में रह रही थी. 28 नवंबर, 2021 को उसने अपने पूर्व पुरुष मित्र के खिलाफ पुलिस स्टेशन में दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करायी थी. इस मामले में पुरुष मित्र अश्विनी नायक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और मुकदमा चलाया. बाद में वह जमानत पर रिहा हो गये थे. इस मामले की सुनवाई जिला दौरा जज की अदालत में चल रही थी. शुक्रवार को आरोपी को बरी कर दिया गया. जिसके बाद उसने यह कदम उठाया.

बामड़ा : रेल पटरी से मिली थी युवती की लाश, पुरुष मित्र गिरफ्तार

बामड़ा स्टेशन के निकट गणेश नगर में रेल पटरी पर 26 अगस्त को खोखोपड़ा की युवती रश्मिता माझी (28) का शव मिला था. बामड़ा जीआरपी चौकी इस मामले में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर जांच में जुटी थी. इधर, रश्मिता के परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जतायी थी. घटना वाले दिन रश्मिता अपने पुरुष मित्र झारसुगुड़ा जिला लाइकेरा थाना अंतर्गत भुकलापड़ा अंचल के जगन्नाथ किसान के साथ घूमने के लिए घर से निकली थी. बुधवार को रस्मिता की भाभी सरोजिनी माझी और ग्रामीणों ने गोविंदपुर थाना जाकर जगन्नाथ के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी. मामले की जांच करते हुए गोविंदपुर पुलिस ने आरोपी जगन्नाथ किसान को गिरफ्तार कर शुक्रवार को कोर्ट चालान किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version