25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News : विजिलेंस ने आइटीडीए परियोजना प्रशासक विश्वदर्शी साहू को किया गिरफ्तार

गुरुवार को सुबह से ही सात ठिकानों पर चल रही थी छापेमारी,विजिलेंस ने जांच के बाद शुक्रवार को किया गिरफ्तार

Rourkela News :

सुंदरगढ़ जिले के बणई अनुमंडल में इंटीग्रेटेड ट्राइबल डेवलपमेंट अथॉरिटी(आइटीडीए) के परियोजना प्रशासक विश्वदर्शी साहु के सात ठिकानों पर विजिलेंस की टीम की छापेमारी के बाद शुक्रवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिलने के बाद अतिरिक्त एसपी की अगुआई में उनके सातों ठिकानों पर छापेमारी की गयी थी. अदालत से जारी तलाशी वारंट के आधार पर टीम ने सातों ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की. जिसमें 1 एडिशनल एसपी, 3 डीएसपी, 10 निरीक्षक और अन्य सहायक कर्मचारी शामिल थे. विजिलेंस को उनके श्रीराम नगर, ओल्ड टाउन में प्लॉट संख्या 1813/3941, मौजा-यूनिट-27, भुवनेश्वर में स्थित 3600 वर्ग फीट क्षेत्रफल वाली एक दो मंजिला आवासीय इमारत, फ्लैट संख्या 304, तीसरी मंजिल, भगवान टॉवर, लक्ष्मीसागर, भुवनेश्वर, क्षेत्रफल लगभग 1500 वर्ग फीट, श्री साहू द्वारा फ्लैट संख्या 402 (निर्माणाधीन), चौथी मंजिल, ईवीओएस गैलेक्सी, यूनिट-3, खारवेला नगर, भुवनेश्वर खरीदने के लिए 82 लाख रुपये का अग्रिम भुगतान, भुवनेश्वर और पुरी के आसपास 9 उच्च मूल्य के प्लॉट का पता चला था. इसके अलावा नकद 4,05,000/- रुपये, बैंक और बीमा जमा राशि 61,42,676/-. सोने के आभूषण जिनका वजन लगभग 150 ग्राम आदि मिले थे. वहीं 1 चार पहिया वाहन (टियागो) और 4 दो पहिया वाहन, पति/पत्नी के नाम से एसबीआई शाखा, बापूजी नगर, भुवनेश्वर में संचालित एक लॉकर का पता चला था.

आय से करीब 318 फीसी अधिक मिली है संपत्ति:

विजिलेंस ने दावा किया है कि अधिकारी के आय और व्यय का मिलान करने के बाद वे इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि जो संपत्ति का पता चला है कि वह उनके आय से करीब 318 फीसदी अधिक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें