Rourkela News: भूमि से संबंधित मुद्दा सुलझाने के बाद राउरकेला एयरपोर्ट के विकास की बनायेंगे योजना : सुरेश पुजारी
Rourkela News: राउरकेला पहुंचे राजस्व मंत्री सुरेश पुजारी ने विधायक व एडीएम के साथ चर्चा की. राउरकेला एयरपोर्ट के विकास का आश्वासन दिया.
Rourkela News: राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी राउरकेला एयरपोर्ट से संबंधित मुद्दों को सुलझाने के लिए सभी संबंधित विभागों की बैठक बुलायेंगे. शनिवार को मंत्री राउरकेला के दौरे पर थे. उन्होंने रघुनाथपल्ली विधायक दुर्गा तांती तथा एडीएम आशुतोष कुलकर्णी के साथ बैठक की. इस दौरान भाजपा प्रवक्ता धीरेन सेनापति भी मौजूद थे. सेनापति ने बताया कि एडीएम राउरकेला ने मंत्री को वस्तुस्थिति से अवगत कराया. एडीएम ने मंत्री को बताया कि अभी तक राउरकेला एयरपोर्ट के संबंध में किसी ने उनसे संपर्क नहीं किया है और न ही उनसे कोई चर्चा की है. उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट के पास की जमीनों के दस्तावेज तैयार रखे हैं, लेकिन किसी ने यह नहीं बताया कि किस खाता नंबर की कितनी जमीन की जरूरत है.
राजस्व मंत्री ने मामले को गंभीरता से लिया है : प्रवक्ता
पुजारी के रुख के बारे में भाजपा प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने इसे गंभीरता से लिया और कहा कि राजस्व मंत्री के रूप में वे हर संभव प्रयास करेंगे. मंत्री ने कहा है कि जल्द ही वे सभी संबंधित पक्षों, परिवहन विभाग, राजस्व, एएआइ, राउरकेला प्रशासन और राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) की बैठक बुलाएंगे. सभी पक्ष पहले भूमि मुद्दे को सुलझाने पर चर्चा करेंगे, फिर अगले चरण पर विचार करेंगे. दरअसल राउरकेला एयरपोर्ट एक्शन कमेटी (आरएएसी) चार मांगों क्रमश: 4सी एयरपोर्ट में अपग्रेड करने, एयरपोर्ट की भूमि का स्वामित्व सेल से एएआई को हस्तांतरित करने, इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) की स्थापना, नाइट लैंडिंग सिस्टम (एनएलएस) की स्थापना की मांग कर रही है. एएआई ने पिछले महीने राउरकेला एयरपोर्ट का सर्वेक्षण किया था और इसे उपयुक्त प्राधिकारी को सौंप दिया है.
राउरकेला एयरपोर्ट के विकास को 264 एकड़ जमीन की है जरूरत
मुख्य मुद्दा यह है कि हवाई अड्डे को पूरी तरह से चालू करने के लिए इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम, नाइट लैंडिंग सिस्टम और बड़े विमानों के आने के लिए 4सी लाइसेंस की आवश्यकता होती है. इन सभी के लिए भूमि को राज्य सरकार के माध्यम से सेल से एएआई को हस्तांतरित किया जाना चाहिए. सूत्रों के अनुसार, बड़े विमानों को उतारने के लिए 264 एकड़ जमीन की जरूरत है. उसमें से 94 एकड़ जमीन या तो राज्य या निजी व्यक्तियों के पास है. एटीआर-72 विमान के लिए, जिसे एलायंस एयर द्वारा संचालित किया जा रहा है, 172 एकड़ जमीन चाहिए, जिसमें से 61 एकड़ जमीन आरएसपी के पास नहीं है. एयरपोर्ट एक्शन कमेटी लगातार इसके लिए आंदोलन कर रही है.
राजस्व मंत्री का राउरकेला में हुआ भव्य स्वागत
ओडिशा सरकार के राजस्व व आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी के शनिवार को राउरकेला आगमन पर एयरपोर्ट पर भाजपा की जिलाध्यक्ष लतिका पटनायक, रघुनाथपाली विधायक दुर्गाचरण तांती, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता धीरेन सेनापति ने उनका स्वागत किया. वहां पर जिला, मंडल व मोर्चा की ओर से भी स्वागत किया गया. इसके बाद वे राउरकेला बार एसोसिएशन के कार्यस्थल पर पहुंचे थे तथा विभिन्न समस्या पर चर्चा की. वहां से राउरकेला हाउस लौटने के बाद वहां लोगों से मुलाकात की. विभिन्न संगठन के पदाधिकारियेों ने भी मिलकर ज्ञापन सौंपा व समस्या पर चर्चा की.
राउरकेला से विमान सेवा रद्द रहने का सिलसिला जारी, यात्रियों में आक्रोश
राउरकेला हवाई अड्डा से अक्सर विमान सेवा रद्द रहने से यात्रियों को परेशानी होती है. शुक्रवार को भी राउरकेला से भुवनेश्वर के बीच विमान सेवा रद्द रही. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को राउरकेला से भुवनेश्वर और भुवनेश्वर से राउरकेला के लिए 61 यात्रियों ने टिकट बुक कराया था. लेकिन दोनों तरफ से उड़ानें रद्द होने के बाद यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. यहां कभी तकनीकी खराबी, तो कभी खराब मौसम और दृश्यता कम होने के कारण विमान सेवा रद्द होने का लंबा इतिहास रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है