14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राउरकेला : दो दिन की बारिश में झारखंड मार्केट की सड़कें कीचड़ से सनीं, दुर्गंध से ग्राहक परेशान

राउरकेला में शुक्रवार और शनिवार शाम हुई झमाझम बारिश के बाद सेक्टर-19 स्थित झारखंड मार्केट में कचरा सड़ने लगा है. इससे सड़के कीचड़मय हो गयी हैं.

राउरकेला. शहर में ताजी व हरी सब्जियां खरीदने के लिए राउरकेला स्टील सिटी से लेकर स्मार्ट सिटी के ग्राहक सेक्टर-19 झारखंड मार्केट (इस्पात हाट), राउरकेला ट्रैफिक गेट मार्केट समेत झीरपानी, छेंड वीएसएस मार्केट व छेंड के कलिंग विहार में लगने वाले साप्ताहिक बाजार का रुख करते हैं. इसमें से सेक्टर-19 झारखंड मार्केट व ट्रैफिक गेट में रोज सब्जी बाजार लगता है. जबकि झीरपानी में सोमवार व गुरुवार, छेंड वीएसएस मार्केट में रविवार व बुधवार, छेंड कलिंग विहार में शुक्रवार को साप्ताहिक सब्जी बाजार लगता है. सेक्टर-19 झारखंड मार्केट में सब्जी खरीदने के लिए लोगों की ज्यादा भीड़ देखी जाती है. लेकिन यहां साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखे जाने से ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. शुक्रवार और शनिवार की शाम झमाझम बारिश के बाद इस मार्केट में जमा गंदगी बजबजाने लगी है. इससे निकलने वाली बदबू से न केवल सब्जी विक्रेता, बल्कि खरीदार भी परेशान नजर आ रहे हैं. रविवार को यहां लोगों को नाक पर रुमाल रखकर सब्जी खरीदते देखा गया. सिर्फ इतना ही नहीं, बारिश की वजह से पूरा मार्केट कीचड़ से सना हुआ है. जिससे ग्राहकों को परेशानी हो रही है.

लाखों रुपये के खर्च से बना चबूतरा पड़ा है बेकार

राउरकेला स्टील प्लांट की ओर से झारखंड मार्केट में सब्जी विक्रेताओं के लिए पक्का चबूतरा बनाकर शेड की सुविधा दी गयी है. लेकिन इन शेड के नीचे बैठकर सब्जी बेचने की बजाय अधिकतर विक्रेता सड़क किनारे जमीन पर बैठकर सब्जी बेचते हैं. जिससे लाखों रुपयों की लागत से बने यह शेड बेकार पड़े हैं. सड़क किनारे सब्जी की दुकानें सजने से अक्सर ट्रैफिक जाम की समस्या भी देखी जाती है. जिससे इसका समाधान किये जाने की मांग हो रही है.

आरएसपी ने 2014 में शेड का करवाया था निर्माण

विदित हो कि गत 24 जनवरी, 2014 को सेल के स्थापना दिवस पर राउरकेला स्टील प्लांट के तत्कालीन सीइओ गौरीशंकर प्रसाद ने यहां पर बने मंडप का उद्घाटन किया था. इसका नाम इस्पात हाट रखा गया था. वहीं झामुमो के कुछ नेताओं के अनुरोध पर इसका नाम निर्मल मुंडा इस्पात हाट रखा गया है तथा इस नाम के बोर्ड का भी तत्कालीन सीइओ गाैरीशंकर प्रसाद ने उद्घाटन किया था. लेकिन शहर के लोगों में यह रोजाना सब्जी बाजार झारखंड मार्केट के नाम से लोकप्रिय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें