Rourkela News: गोवंश तस्करों ने पुलिस जीप को टक्कर मारकर घाटी में गिराने का किया प्रयास, बाल-बाल बचे पुलिस अधिकारी

Rourkela News: टेनसा चौकी की पुलिस ने गोवंश लदी दो पिकअप वैन को रोकना चाहा, तो तस्करों ने पुलिस जीप को टक्कर मारकर घाटी में गिराने का प्रयास किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 12:45 AM

Rourkela News: बणई अनुमंडल की टेनसा पुलिस चौकी अंचल से रविवार को गोवंश लदी एक पिकअप वैन को जब्त किया है. इस दौरान इन गोवंश तस्करों ने पुलिस की जीप को टक्कर मारकर घाटी में गिराने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस अधिकारी व कर्मचारी बाल-बाल बचे. हालांकि इसमें किसी के गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

टेनसा से बरसुआं की ओर जा रही थी वैन

रविवार की सुबह करीब 11 बजे गोवंश लेकर दो पिकअप टेनसा से बरसुआं की ओर जा रही थी. पुलिस ने नियमित जांच के दौरान वाहन को रोका. लेकिन उस समय वाहन नहीं रुके, इसलिए टेनसा चौकी की पुलिस ने दोनों पिकअप वाहनों का पीछा किया, जो बरसुआं की ओर तेजी से जा रहे थे. इसी बीच आधे रास्ते में अधिकारियों ने पुलिस वाहन से दोनों पिकअप को रोकने की कोशिश की. इस दौरान पिकअप चालक ने टक्कर मारकर पुलिस वाहन को घाटी से नीचे धकेलने की कोशिश की. लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके. पुलिस अधिकारी व कर्मचारी इस घटना में बाल-बाल बचे. वहीं बरसुआं रेलवे फाटक बंद होने के कारण एक वाहन फाटक से टकरा कर रूक गया, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा. लहुणीपाड़ा थाना अधिकारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर पिकअप को जब्त कर लिया और उसमें लदे गोवंश को बचा लिया. मामले की जांच जारी है.

भुवनेश्वर : एक क्विंटल गांजा के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार

कमिश्नरेट पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गांजा तस्करी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है. पुलिस की छापेमारी के दौरान एक क्विंटल गांजा बरामद हुआ है, जबकि इसकी तस्करी में इस्तेमाल किये जा रहे एक लग्जरी वाहन को जब्त किया गया है. खुफिया जानकारी के आधार पर, पुलिस अधिकारियों ने जांच अभियान चलाया और विशेष कार्य बल ने तमांडो के पास कार को रोका. पकड़े जाने से बचने के लिए, संदिग्धों ने बलियापाड़ा गांव में एक खेल मैदान की ओर भागने का प्रयास किया. हालांकि पुलिस अधिकारियों ने सभी पांच व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया, जिससे उनकी भागने की योजना विफल हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version