Bhubaneswar News: मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक, बोले- चक्रवात से निबटने को राज्य सरकार तैयार, घबराने की जरूरत नहीं

Bhubaneswar News: मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने संभावित चक्रवात को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने अधिकारियों को तैयारी पुख्ता रखने का निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 11:34 PM

Bhubaneswar News: ओडिशा में संभावित चक्रवता से निबटने की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक सोमवार को लोक सेवा भवन में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी की अध्यक्षता में हुई. मुख्यमंत्री ने बैठक में जीरे कैजुअल्टी और प्रभावित क्षेत्रों से 100 प्रतिशत लोगों को स्थानांतरित करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. बैठक में बताया गया कि मौसम विभाग के अनुसार सोमवार सुबह 11:30 बजे एक कम दबाव का क्षेत्र बना है, जिसके 24 अक्तूबर की सुबह तक पुरी और सागर द्वीप के बीच तट से टकराने की संभावना है. इस दौरान 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.

आश्रय स्थलों में आवश्यक सामग्री रखने के दिये निर्देश

बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि चक्रवात से डरने की जरूरत नहीं है. राज्य सरकार के सभी संबंधित विभाग पूरी तरह तैयार हैं. अग्निशमन बल, ओड्राफ टीम और एनडीआरएफ टीमें भी पूरी तरह से सतर्क हैं. मुख्यमंत्री ने चक्रवात आश्रय स्थलों में आवश्यक खाद्य सामग्री, पीने का पानी, दवाएं और बच्चों के लिए खाद्य पदार्थों का स्टॉक रखने के निर्देश दिये. चक्रवात के बाद सड़कों को तुरंत साफ करने और बिजली, पानी और टेलीफोन सेवाओं को बहाल करने के लिए भी योजना बनायी गयी है. मुख्यमंत्री ने कालाबाजारी पर सख्त नजर रखने और आवश्यक वस्तुओं की कीमतों को नियंत्रित रखने के निर्देश दिये. उन्होंने जिलों के बीच समन्वय बनाकर जरूरी सामानों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कहा.

चक्रवात के बाद नुकसान का आकलन जल्द करे कृषि विभाग : सीएम

कृषि विभाग को भी निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि चक्रवात के बाद होने वाले नुकसान का आकलन जल्द किया जाये और विभाग की आपात योजनाओं को लागू किया जाये. साथ ही रबी की खेती के लिए किसानों को सभी आवश्यक इनपुट और सुविधाएं उपलब्ध करायी जायें. मुख्यमंत्री ने कहा कि अफवाहों और गलत सूचनाओं को रोकने के लिए नियमित रूप से एसआरसी और अन्य विभागों द्वारा मीडिया को सही जानकारी दी जाये. साथ ही अधिकृत सूचनाएं सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी पोस्ट की जायें. मुख्यमंत्री ने शहरों में कमजोर बिलबोर्ड और साइनबोर्ड को तत्काल हटाने के निर्देश दिये, जिससे चक्रवात के दौरान होने वाले संभावित नुकसान से बचा जा सके. बैठक में राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी, मुख्य सचिव मनोज आहूजा, विकास आयुक्त अनु गर्ग और विभिन्न विभागों के अन्य प्रमुख अधिकारी भी उपस्थित थे. जिलाधिकारियों ने वर्चुअल माध्यम से इस बैठक में भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version