24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारसुगुड़ा : 1.50 कराेड़ रुपये की लागत से बनेगा राज्य का पहला डिजिटल ग्लोब गार्डेन, बनी योजना

राज्य में पहला डिजिटल ग्लोब गार्डन झारसुगुड़ा में स्थापित होगा. इसको लेकर एक तैयारी बैठक जिलाधीश अबोली सुनील नरवाणे की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

झारसुगुड़ा. राज्य में पहला डिजिटल ग्लोब गार्डन झारसुगुड़ा में स्थापित होगा. इसको लेकर एक तैयारी बैठक जिलाधीश अबोली सुनील नरवाणे की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इसमें झारसुगुड़ा विधायक टंकधर त्रिपाठी सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे. इस दौरान उक्त गार्डन को लेकर बनाया गया वीडियो भी देखा गया. जिलाधीश के सम्मेलन कक्ष में आयोजित बैठक में पावर प्वाइंट प्रोजेंटेशन के माध्यम से तैयार प्रस्तावित डिजिटल ग्लोब गार्डन किस प्रकार से होगा, इसका वीडियो उपस्थित सदस्यों को दिखाया गया. प्रस्तावित डिजिटल ग्लोब गार्डन झारसुगुड़ा शहर के उपखंड में राष्ट्रीय राजमार्ग 49 एवं राज्य राज मार्ग व बीजू एक्सप्रेस वे के मिलन स्थल प्रसन्न पंडा चौक के किनारे स्थापित होगा. इसमें स्थानीय संस्कृति, परंपरा, वाद्य शिल्प व अन्य कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया. इस प्रोजेक्ट पर करीब 1 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत आयेगी. इसे वेदांत के सीएसआर फंड से बनाये जाने का निर्णय लिया गया है.

जलाशय के पुनरुद्धार पर खर्च होंगे 2.17 करोड़

पार्क से सटे जलाशय के पुनरुद्धार व विकास पर करीब 2 करोड़ 17 लाख रुपये का खर्च आयेगा. इस प्रोजेक्ट को मो पोखरी योजना में पूरा किये जाने की परिकल्पना की गयी है. सूरत, राजकोट, गुड़गांव जैसे अन्य स्थानों पर बने ग्लोब गार्डन की तर्ज पर इसका यहां निर्माण किया जायेगा. इसमें सामुद्रिक जीव की छवि को भी डिजिटल लाइट के माध्यम से प्रदर्शित किया जायेगा. उक्त प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद इसके परिचालन का दायित्व नगरपालिका के पास रहेगा. यहां राजपथ से होकर आने वाले यात्री व पर्यटकों के लिए खाने की व्यवस्था के लिए आवश्यक स्टाल की भी रहेंगे. यहां पहले करीब 55 लाख रुपये की लागत से पार्क के निर्माण का काम पूरा हो चुका है. जिसमें पांच वाच टावर भी हैं. इस बैठक में विधायक टंकधर त्रिपाठी सहित पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अधिकारी, आरटीओ, बीडीओ व डीएमएफ के अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें