आंधी से राउरकेला एयरपोर्ट के शीशे चटके, राजगांगपुर में गुमटी पर गिरा पेड़

मॉनसून के आगमन का इंतजार कर रहे पश्चिम ओडिशावासियों, खासकर सुंदरगढ़ जिले के लोगों को गुरुवार को तापमान में दो डिग्री बढ़ोतरी से परेशानी हुई. हालांकि, शाम में आंधी-पानी से मौसम सुहाना हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 11:47 PM
an image

राउरकेला/राजगांगपुर. पश्चिम ओडिशा में गर्मी का सितम जारी है. इस बीच गुरुवार शाम आयी आंधी से राउरकेला और राजगांगपुर में भारी नुकसान हुआ है. कई स्थानों पर पेड़ व टहनियां टूट गयी हैं. वहीं राउरकेला एयरपोर्ट का शीशा चटक गया है. गुरुवार शाम आयी आंधी में शीशा चटकने की जानकारी देते हुए सचेतन नागरिक मंच के अध्यक्ष बिमल बिशि ने कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि इससे साफ है कि राउरकेला एयरपोर्ट पर निर्माण कार्य बेहद घटिया स्तर का किया गया है. गुरुवार को जिस तरह की आंधी आयी थी, वह बेहद सामान्य थी. ऐसे में शीशे का चटक कर गिर जाना इस बात को साबित करता है कि घटिया सामान निर्माण में लगाया गया है. शहरवासियों की सुरक्षा को देखते हुए एयरपोर्ट में होनेवाले विकास कार्यों की सख्ती से निगरानी की जाये, ताकि इस तरह का कार्य नहीं हो. वहीं इसके लिए जो भी जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए.

राजगांगपुर. मौसम का बदला मिजाज, गर्मी से मिली राहत

राजगांगपुरवासी कई दिनों से भीषण गर्मी से परेशान थे. गुरुवार शाम करीब पांच बजे अचानक मौसम ने करवट बदला. धूप की जगह अंधेरा छाने लगा तथा आंधी चलने लगी. थोड़ी ही देर में आंधी बंद हुई तथा तेज बारिश ने पूरे शहर का मिजाज ही बदल दिया. लेकिन मौसम बदलने का मजा बिजली के गायब होने से किरकिरा हो गया. जिनका इन्वर्टर चल रहा था, उनको काफी राहत मिली. आंधी के दौरान जगह-जगह पेड़ व टहनियों के टूट कर गिरने की सूचना मिली है. जिससे बिजली सेवा बाधा प्राप्त हुई है. शांति सेवा सदन के पास एक खाली जगह पर लगे एक भारी भरकम पेड़ के सड़क की ओर गिरने से एक पान गुमटी पूरी तरह चकनाचूर हो गयी. राहत की बात यह रही की गुमटी बंद थी. जिससे किसी को भी चोट नहीं आयी. लेकिन गुमटी के चकनाचूर होने से हजारों रुपये का नुकसान होने की सूचना मिली है. पान गुमटी स्थानीय मास्टर कॉलोनी में रहने वाले डी आर राउत की बतायी गयी है. उन्होंने प्रशासन से मुआवजा की मांग की है.

स्मार्ट सिटी का पारा 43 डिग्री सेल्सियस के पार, दुकानें-बाजार रहे खाली

स्मार्ट सिटी राउरकेला में तापमान फिर एक बार 43 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. बुधवार को जहां तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. वहीं गुरुवार को दो डिग्री इजाफा के साथ 43.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. इससे पहले मंगलवार को शहर का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार रिकॉर्ड हुआ था. अधिकतम तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. तापमान हालांकि पिछले सात दिनों से 40 डिग्री सेल्सियस के पार ही चल रहा है. गुरुवार को भीषण गर्मी के कारण दिन के समय शहर में सन्नाटा पसरा रहा. कड़ी धूप के साथ ही उमस ने लोगों को परेशान किया. शहर के प्रमुख इलाकों में बहुत ज्यादा भीड़ नहीं रही. दुकान-बाजार में भी सामान्य से कम लोग नजर आये. मौसम विभाग के अनुसार, मॉनसून के सक्रिय होने में थोड़ा समय लग रहा है, जिस कारण बारिश नहीं हुई है. बारिश होने के बाद तापमान में थोड़ी गिरावट आयेगी.

किसी भी समय हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के अनुसार ओडिशा में मॉनसून प्रवेश कर चुका है. ओडिशा के दक्षिणी हिस्सों में बारिश भी हुई है. ऐसे में संभावना है कि किसी भी समय पश्चिम ओडिशा के जिलों में बारिश शुरू हो सकती है. हालांकि अब तक बारिश नहीं होने के कारण तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर ही बना हुआ है और बारिश नहीं होने की स्थिति में आगे भी ऐसा ही बना रह सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version