Rourkela News: हास्य, व्यंग्य और गंभीर मुद्दों की कविताओं के अद्भुत मेल से शहरवासी हुए मंत्रमुग्ध
Rourkela News: आरएसपी के कवितांजलि-2024 में ठहाकों व तालियों की गड़गड़ाहट से सिविक सेंटर गूंज उठा. समारोह का उद्घाटन निदेशक प्रभारी ने किया.
Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के जनसंपर्क विभाग की राजभाषा इकाई की ओर से रविवार शाम आयोजित कवि सम्मेलन ‘कवितांजलि-2024’ में राउरकेला के सिविक सेंटर में ठहाकों की गूंज, तालियों की गड़गड़ाहट, आनंद मग्न और मार्मिक भावनाओं के क्षण देखे गये. दिग्गज सितारों से सजे इस कार्यक्रम का उद्घाटन आरएसपी के निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक ने किया, जिसमें देश के कुछ बेहतरीन कवियों ने भाग लिया. इनमें पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा, पद्मश्री हलधर नाग, डॉ कीर्ति काले, योगेंद्र शर्मा, शंभू शिखर और राजेश अग्रवाल ने लोगों का जमकर मनोरंजन किया. कार्यक्रम की शुरुआत ओडिशा की भूमि में सांस्कृतिक श्रद्धा को नमन करते हुए, भगवान जगन्नाथ को पुष्पांजलि अर्पित करने और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई. इस अवसर पर निदेशक प्रभारी द्वारा कवियों को सम्मानित भी किया गया.
सुरेंद्र शर्मा ने किया लोटपोट, तो योगेंद्र ने भरा राष्ट्रभक्ति का जोश
पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा ने अपनी अद्वितीय हरियाणवी शैली, बेमिसाल हास्य और समयबद्ध प्रस्तुति से दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर दिया. पद्मश्री हलधर नाग ने अपनी सरल लेकिन व्यंग्यात्मक कविताओं के माध्यम से जीवन के अनुभवों को इस तरह प्रस्तुत किया कि श्रोता मंत्रमुग्ध हो गये. डॉ कीर्ति काले की मोहक वाणी, अद्भुत शिष्टता और प्रभावशाली प्रस्तुति ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जबकि योगेंद्र शर्मा ने जब मंच संभाला और वीर रस से भरपूर प्रेरणादायक कविताओं का पाठ किया, तो माहौल राष्ट्रभक्ति के जोश से भर गया. शंभू शिखर ने अपनी अनूठी शैली में हास्य से भरी कविताओं के माध्यम से ऐसा ठहाकों का माहौल बनाया कि पूरा सभागार हंसी के रंग में डूब गया. वहीं, मंच संचालक और कवि राजेश अग्रवाल ने अपनी कविताओं और चुटीले अंदाज से हर विषय पर व्यंग्य किया और उसे इतनी सहजता से प्रस्तुत किया, जैसे वह इस शैली के जन्मदाता हों. कविता के इतने सारे रंगों से सजी इस शाम में, सैकड़ों की संख्या में उमड़े राउरकेला के दर्शक देर रात तक अपनी सीटों पर जमे रहे. वे इन भावनाओं, हास्य, व्यंग्य और गंभीरता के अद्भुत मेल की सराहना और तालियों के साथ अभिनंदन करते रहे.
कला व संस्कृति को बढ़ावा व संरक्षण में आरएसपी की प्रतिबद्धता दोहरायी
आरएसपी के निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक ने इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन के लिए जन संपर्क – राजभाषा विभाग के प्रयासों की सराहना की और कला और संस्कृति को बढ़ावा देने और संरक्षण देने के लिए आरएसपी की प्रतिबद्धता दोहरायी. उन्होंने आज की तेज-तर्रार, डिजिटल केंद्रित दुनिया में कवि सम्मेलनों के महत्व पर भी प्रकाश डाला. इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (संकार्य) आलोक वर्मा, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) एके बेहुरिया, कार्यपालक निदेशक (परिचालन) बिस्वरंजन पलई, उप महानिरीक्षक (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) रतन कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा) डॉ जयंत आचार्य, दीपिका महिला संघति की दोनों उपाध्यक्ष प्रभाती मिश्र और नम्रता वर्मा, मुख्य महाप्रबंधक, केंद्रीय और राज्य सरकार के संगठनों के वरिष्ठ अधिकारी, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति संगठनों के प्रतिनिधि और मीडिया कर्मी उपस्थित थे. महाप्रबंधक (जन संपर्क) और संचार मुख्य अर्चना शत्पथी ने स्वागत भाषण दिया, जबकि सहायक महाप्रबंधक (जन संपर्क-राजभाषा) लोलती टोप्पो ने धन्यवाद ज्ञापित किया. उप महाप्रबंधक (सीइडी) केके जायसवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. कार्यक्रम का समन्वय जनसंपर्क और राजभाषा टीम द्वारा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है