Rourkela News: चार दिन से हो रही लगातार से बदला मौसम, आठ डिग्री गिरा पारा
Rourkela News: राउरकेला में सोमवार को चौथे दिन सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश होती रही. पिछले चार दिनों में शहर के तापमान में आठ डिग्री सेल्सियस की गिरावट आयी है.
Rourkela News: स्मार्ट सिटी में पिछले चार दिनों से बारिश लगातार जारी है. शुक्रवार को शुरू हुई बारिश थोड़े-थोड़े अंतराल के बाद लगातार हो रही है. सोमवार को भी सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश होती रही. पिछले चार दिनों में शहर के तापमान में आठ डिग्री सेल्सियस की गिरावट आयी है. सोमवार को पूरे दिन हवाएं भी चलीं, जिससे लोगों को ठंड का अहसास हुआ. हालांकि, बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलजमाव व कुछ निचले इलाकों में घरों में पानी घुसने से लोगों को परेशानी भी हुई. मौसम विभाग का कहना है कि बारिश इस तरह से जारी रहती है, तो तापमान में अभी और गिरावट आ सकती है. शहर का अधिकतम तापमान सोमवार को 25.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो शुक्रवार को 33.4 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले आठ डिग्री कम है. इसी तरह न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. आर्द्रता अधिकतम 97 फीसदी और न्यूनतम 94 फीसदी रिकॉर्ड हुई.
37.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था शहर का तापमान
सावन के बाद भादो शुरू होने पर बारिश की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन बारिश नहीं होने के कारण शहर का तापमान इस महीने की शुरुआत में 37.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. गर्मी के कारण लोग बेहाल महसूस कर रहे थे. लेकिन अब पिछले चार दिनों के अंदर मौसम के मिजाज में जबरदस्त बदलाव हुआ और बारिश होने के बाद धीरे-धीरे गिरावट के साथ अब तापमान 25.4 डिग्री तक पहुंचा है. बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन शहर के कई इलाकों में परेशानी भी हो रही है. पिछले दिनों लेबर टेनामेंट में बारिश के कारण जलजमाव की स्थिति बन गयी थी, जिससे नाराज लोग सड़क पर उतर आये. इसी तरह कुछ इलाकों में रिंग रोड पर जलजमाव की स्थिति बनी रही. मुख्य मार्ग में भी यही स्थिति देखी गयी. स्मार्ट सिटी की सड़कों के निर्माण के दौरान तकनीकी खामियों की वजह से जलजमाव की स्थिति बन रही है और धीरे-धीरे यह समस्या विकराल रूप ले रही है.
सुंदरगढ़ और क्योंझर जिले के लिए जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने सुंदरगढ़ और क्योंझर जिले में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश की आशंका जतायी है. दोनों जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राज्य के अन्य जिलों भद्रक, जाजपुर, केंद्रापाड़ा, अनुगूल और ढेंकनाल में भी भारी बारिश की संभावना जतायी गयी है. इस दौरान तेज हवाएं चलने की चेतावनी भी मौसम विभाग ने दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है