16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंडामुंडा : डीजल कॉलेनी में तीन दिन से बिजली गुल, भीषण गर्मी और उमस से परेशानी

बंडामुंडा के डीजल कॉलोनी में शुक्रवार की शाम आंधी-तूफान की वजह से बिजली के तार पर पेड़ की डाल गिर गयी थी. जिसके बाद से ही क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति ठप है.

बंडामुंडा. बंडामुंडा के डीजल कॉलोनी में शुक्रवार की शाम आंधी-तूफान की वजह से बिजली के तार पर पेड़ की डाल गिर गयी थी. जिसके बाद से ही क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति ठप है. शुक्रवार रात से रविवार दोपहर तक डीजल कॉलोनी के क्वार्टर में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है. तीन दिनों तक विद्युत सप्लाई बंद होने तथा भीषण गर्मी और उसम से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे के बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा लगातार तार की मरम्मत का कार्य चल रहा है.

बच्चे व बुजुर्ग रहे परेशान

डीजल कॉलोनी में लगातार तीन दिन से विद्युत सप्लाई बंद होने के कारण क्वार्टर में रहने वाले लोग और उनका परिवार काफी परेशान हैं. कुछ लोगों का कहना है कि इस भीषण गर्मी में तीन दिन तक बिजली नहीं होना बहुत बड़ी बात है. लोगों को काफी परेशानियां हो रही है. घरों के इन्वर्टर भी काम नहीं कर रहे हैं. रेल कर्मचारियों की माने, तो रेलवे कॉलोनी के खंबों में लगे बिजली के तार समेत अन्य विद्युत उपकरण काफी पुराने हो चुके हैं. जिन्हें विभाग द्वारा नहीं बदला जा रहा है. जिसका खामियाजा रेलकर्मी और उनके परिवार के लोगों को उठाना पड़ रहा है. खबर लिखे जाने तक बिजली का तार लगाने का कार्य जारी है.

एसडीएम आवास के पास तीन दिनों से पड़ा है टूटा पेड़

शहर के अलग-अलग स्थानों पर शुक्रवार की शाम आंधी-तूफान से पेड़ व डालियां टूट गयी थीं. इसे लेकर राउरकेला स्टील प्लांट प्रबंधन तथा राउरकेला महानगर निगम की ओर से कड़ी मशक्कत कर टूटे पेड़ से लेकर टूटी डालियां को हटाने का काम किया गया. लेकिन राउरकेला महानगर निगम अंचल में सरकारी अधिकारियों के आवास के पास टूटे पेड़ों को तीन दिनों के बाद भी नहीं हटाया गया है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम आंधी-तूफान से शहर के अलग-अलग स्थानों के साथ उदितनगर स्थित पानपोष सब-कलेक्टर(एसडीएम) के आवास के पास भी एक पेड़ टूटकर गिर पड़ा था. लेकिन शुक्रवार व शनिवार बीतने के बाद रविवार भी बीत गया. लेकिन इस टूटे पेड़ को हटाने का काम नहीं किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें