Rourkela News: सुंदरगढ़ जिले के खदान बहुल कोइड़ा व क्योंझर जिले के बड़बिल को जाेड़नेवाले एनएच-520 में खनिज परिवहन करने वाले वाहनों के आवाजाही के कारण आये दिन जाम लग रहा है. इससे स्थानीय लोगों और यात्रियों को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. यह स्थिति अब स्थानीय निवासियों, जिनमें छात्र, एंबुलेंस और रोजाना आने-जाने वाले लोग शामिल हैं, के लिए गंभीर जोखिम पैदा करती है. नएच-520 पर दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या के बावजूद स्थानीय अधिकारियों ने इस मुद्दे को हल करने के लिए बहुत कम कार्रवाई की है, जिससे स्थानीय लोगों के लिए जान जोखिम में डालकर यात्रा करना रोजमर्रा की बात बन गयी है.
जिला प्रशासन के प्रतिबंधों का नहीं मिल रहा लाभ
इसका समाधान करने के लिए जिला प्रशासन ने दिन के समय खनिज परिवहन करने वाले वाहनों पर प्रतिबंध लागू किये हैं, लेकिन इसका लाभ नहीं मिल रहा था. खासकर राजमार्ग के किनारे अवैध पार्किंग और निर्दिष्ट पार्किंग क्षेत्रों की कमी शामिल है, जिसके परिणामस्वरूप, सड़क के किनारे अव्यवस्थित ट्रक पार्किंग होती है. इसके अलावा ट्रक चालकों द्वारा लापरवाह और तेज गति से वाहन चलाने की समस्या और भी बढ़ गयी है. स्थानीय समुदायों ने सुझाव दिया है कि एनएच को साफ रखने, यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने और उल्लंघन करने वालों को दंडित करने के लिए नियमित गश्त की आवश्यकता है.
शिकायतों को नजरअंदाज किये जाने से लोगों में निराशा
स्थानीय लोगों का कहना है कि नियमित गश्त की कमी के कारण चालक लापरवाही से गाड़ी चलाते रहते हैं और सड़क पर ट्रक पार्क करते हैं. जिससे बार-बार लगने वाले इन ट्रैफिक जाम की वजह से यात्री बसों, स्कूल बसों, वैन, छात्रों को ले जाने वाले ऑटो-रिक्शा और एंबुलेंस की यात्रा बाधित होती है. जिससे कई बार घंटों की देरी हो जाती है. निवासियों की बार-बार शिकायतों के बावजूद अधिकारियों ने इस समस्या को काफी हद तक नजरअंदाज किया है, जिसके परिणामस्वरूप लोगों में निराशा बढ़ रही है. हालांकि इसे लेकर क्योंझर जिले के चंपुआ के उप-जिलापाल उमाकांत परिडा ने कहा कि मैं स्थिति से निबटने के लिए स्थानीय राजस्व और पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर काम करूंगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है