13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: क्रिसमस को लेकर सुंदरगढ़ जिले में उत्साह, बाजारों में दिखी रौनक

Rourkela News: क्रिसमस को लेकर सुंदरगढ़ जिला के राउरकेला, बिरमित्रपुर, राजगांगपुर के बाजारों में रौनक दिख रही है. सभी पर्व को धूमधाम से मनाने की तैयारी में जुटे हैं.

Rourkela News: क्रिसमस को लेकर ईसाई समुदाय के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. मंगलवार की देर रात प्रभु यीशु जन्म लेंगे. इसके लिए विभिन्न गिरजाघरों से लेकर मसीही समुदाय के लोगों ने अपने-अपने घरों में तैयारी कर ली है. चरनी सजा दी गयी है. इधर, इस पर्व को धूमधाम के साथ मनाने के लिए खरीदारी करने में लोग जुटे हुए हैं. दुकान बाजार भी क्रिसमस पर्व को लेकर सज गये हैं. शहर के विभिन्न अंचल के दुकान-बाजार में क्रिसमस ट्री, सांता क्लॉज के फेस मास्क और टोपी, विभिन्न प्रकार की सजावट की सामग्री के साथ मां मरियम का चित्र और यीशु मसीह की विभिन्न आकर्षक रूप में जन्मोत्सव की झांकी वाली तस्वीर और मूर्तियां खरीदने के लिए लोग सोमवार को बाजार में उमड़े. इसके अलावा लोग बेकरी में विभिन्न प्रकार के केक की बुकिंग कराने के साथ-साथ घरों में भी केक तैयार करने में जुटे हैं. क्रिसमस पर नये कपड़ों की मांग बढ़ने से रेडिमेड कपड़ों का बाजार भी चहक रहा है.

घरों को लौट रहे हैं ईसाई समुदाय के लोग

जिले का माहौल क्रिसमसमय हो चुका है. क्रिसमस मनाने की तैयारी में सभी जुटे हैं. अपने घरों की साफ-सफाई, उसकी साज -सज्जा को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. बाजार में सजावटी सामग्री की दुकानों में भीड़ उमड़ रही है. जगह-जगह ख्रीस्त जन्म से संबंधित चरनी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. विभिन्न संस्थानों द्वारा क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन जोरो पर है, वहीं दुकान, घर एवं अन्य स्थलों पर बालक यीशु के गीत गुंजने लगे हैं. पर्व को लेकर जिले से बाहर काम करने गये लोग भी भारी संख्या में लौट रहे हैं. बस, ट्रेन आदि से रोजाना लोग राउरकेला, सुंदरगढ़, बिरमित्रपुर पहुंच रहे हैं. बसों में सीट से ज्यादा यात्री आ रहे हैं.

सजी-सजायी चरनी है ग्राहकों की पहली पसंद

शहर की अलग-अलग दुकानों में क्रिसमस को लेकर प्लेन चरनी और उसके सजाने के सामान अलग से बिक रहे हैं. बाजार में सबसे ज्यादा सजी-सजाई चरनी की डिमांड है. प्लेन चरनी में रखने के लिए बालक यीशु के अलावा कई छोटी प्रतीकात्मक प्रतिमाएं अलग-अलग बिक रही हैं. इसे क्रिप सेट कहा जाता है, जिसकी रेंज 450, 650, 850 और 925 रुपये तक है. इसके अलावा सजी-सजायी चरनी भी बाजार में बिकने लगी है. चरनी में सजाने वाली सामग्री 100-1000 रुपये की रेंज में उपलब्ध हैं.

क्रिसमस ट्री की सबसे ज्यादा डिमांड

स्मार्ट सिटी के बाजारों में सर्वाधिक डिमांड क्रिसमस ट्री की है. बाजार में एक से बढ़कर एक क्रिसमस ट्री उपलब्ध हैं. इसमें नॉर्मल क्रिसमस ट्री, ताइवान क्रिसमस ट्री, प्लेन पाइन क्रिसमस ट्री, स्नो पाइन क्रिसमस ट्री, स्नो पाइन क्रिसमस ट्री, स्नो लीफ चेरी क्रिसमस ट्री, फैंसी क्रिसमस ट्री, चेरी स्नो ट्री, लाइट क्रिसमस ट्री, स्नो आइस क्रिससम ट्री जैसी वेराइटी हैं. सभी क्रिसमस ट्री सजाये हुए हैं. क्रिसमस ट्री पांच इंच से 10 फीट तक की ऊंचाई में उपलब्ध हैं. इसकी कीमत 200 से 11000 रुपये के बीच है. इस बार क्रिसमस बाजार में नॉर्मल क्रिसमस ट्री पांच से छह फीट, ताइवान क्रिससम ट्री चार से आठ फीट, प्लेन पाइन क्रिसमस ट्री 90-240 सेंटीमीटर, स्नो पाइन क्रिससम ट्री 90-300 सेंटीमीटर, स्नो लीफ चेरी क्रिसमस ट्री चार-छह फीट, फैंसी क्रिसमस ट्री चार-आठ फीट, चेरी स्नो क्रिसमस ट्री चार-सात फीट, लाइट क्रिसमस ट्री चार-छह फीट, स्नो आइस क्रिसमस ट्री चार-पांच फीट में उपलब्ध हैं. क्रिसमस ट्री विथ गिफ्ट बॉक्स, क्रिसमस ट्री विथ बेल, गिफ्ट बॉक्स डेकोरेशन, क्रिसमस ट्री विथ लाइटिंग भी खास हैं.

बच्चों से लेकर बड़ों के लिए गिफ्ट आइटम की भरमार

क्रिसमस के गिफ्ट आइटम की बिक्री भी अच्छी हो रही है. क्रिसमस पर बच्चों को खास तोहफे का इंतजार रहता है. लिहाजा बाजार में उपलब्ध लाइटिंग सांता, डांसिंग सांता, स्टैंडिंग सांता, रीड, एलइडी कैंडल सेट, वुडेन फ्रेम, बाइबल कोटेशन फ्रेम, बाइबल बैग, की-रिंग, कार्ड, झूमर सहित कई आइटम तोहफे के तौर पर देने के लिए लोग खरीद रहे हैं. क्रिसमस पर सबसे ज्यादा बच्चों को सांता कैप और डांसिंग सांता गिफ्ट किया जाता है. इसलिए सांता स्टैच्यू की कई वेराइटी बाजार में उपलब्ध हैं. छोटे सांता की रेंज 100-550 रुपये के बीच है. वहीं स्टैंडिंग सांता 500-550 रुपये, रीड 100-775 , कैंडल सेट 90-160, बैग बाइबल 300-1650, बाइबल कोटेशन विथ वुडेन फ्रेम 550-1700, मेरी क्रिसमस लिखी की-रिंग 15-100, कार्ड 25-110 और झूमर 100-5000 रुपये तक में सबसे ज्यादा बिकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें