27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्ट सिटी के रेलनगरी में यात्रियों के लिए नहीं है एक अदद बस शेल्टर

प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से लोगों की परेशानी का नहीं हो रहा समाधान

बंडामुंडा,

स्मार्ट सिटी राउरकेला में प्रशासन का दावा है कि न केवल बस शेल्टर, बल्कि बारिश से बचने के लिए शहर भर में शेल्टर लगाये गये हैं. जिससे शहरवासी लाभान्वित हो रहे हैं. लेकिन स्थिति इसके विपरीत है. स्मार्ट सिटी के रेलनगरी बंडामुंडा में आम लोगों के लिए एक अदद बस शेल्टर तक नहीं है. बंडामुंडा क्षेत्र में बस स्टैंड नहीं होने से यात्रियों को सड़क पर रुक कर ही बस का इंतजार करना पड़ता है. बस चालक सड़क के किनारे ही बसों को खड़ी कर सवारियां भरते हैं. यात्रियों को भी सड़क के किनारे खड़े होकर बसों का इंतजार करना पड़ता है. स्थानीय लोगों ने बंडामुंडा में बस स्टैंड बनाये जाने की मांग की है. इसके साथ ही उत्तम बस्ती, कोयला गेट, तिलकानगर, ए सेक्टर, बी सेक्टर, सी सेक्टर, बंडामुंडा थाना चौक, डी केबिन पर सड़कों के किनारे बसें खड़ी होती हैं. इससे यात्रियों को भी काफी दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं. सड़क पर बसें के खड़े होने से हर वक्त जाम स्थिति बनी रहती है.

जहां-तहां खड़ी होती हैं बसें, जिससे लगता है जाम

बंडामुंडा से बिसरा,जराईकला एवं राउरकेला की ओर जाने वाली बसें जैसे ही बंडामुंडा में दाखिल होती हैं सड़क पर खड़े सवारियों को उठाना शुरू कर देती हैं. इससे यह बात साफ हो जाती है कि यात्रियों की सुरक्षा के प्रति जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों की दिलचस्पी कितनी है. शहर की यह महत्वपूर्ण समस्या आज भी जस की तस बनी हुई है. लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर अपने अपने गंतव्य की ओर सफर तय करने को मजबूर हैं. लोगों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों से लेकर स्थानीय प्रशासन भी इस समस्या के प्रति गंभीर नहीं है. यात्री सर्दी, गर्मी, बरसात के दिनों में सड़क पर खड़े होने को विवश है.

विद्यार्थियों को सबसे ज्यादा परेशानी

बीच सड़क पर बस खड़ी होने से आये दिन सड़क पर जाम की स्थिति बन जाती है. बंडामुंडा में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं पढ़ाई करने के लिए राउरकेला जाती हैं. बस स्टैंड की कमी के कारण छात्राएं बीच सड़क पर बस का इंतजार करती हैं, जोकि खतरनाक है. समय-समय पर मांग करने के बावजूद बंडामुंडा में बस स्टैंड नहीं बनाया गया है. जिला प्रशासन को इस पर ध्यान देनी चाहिए. – भाऊ दत्ता, बंडामुंडा स्थानीय निवासी

स्टैंड की समस्या का हो समाधान

बारिश के दिनों में सड़कों पर बस का इंतजार करने में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लोगों को भींग कर बस पकड़ना पड़ता है. बहुत पुराना एक बस स्टैंड शीतल नगर में है पर वो पूरी तरह जर्जर हो गया है. बंडामुंडा के ए सेक्टर, बी सेक्टर, सी सेक्टर, डी केबिन चौक पर भी जल्द बस स्टैंड बनाया जाये, ताकि लोगों को बस पकड़ने में परेशानी न हो .-लालू छेत्री,बंडामुंडा स्थानीय निवासी

स्टैंड नहीं होने से लगता है जाम

बंडामुंडा क्षेत्र में बस स्टैंड नहीं है, इससे बस संचालक बसों को मुख्य सड़क पर खड़ी करके सवारियां बैठाने को मजबूर हैं. बस सड़क पर खड़ी होने से दिन में कई बार जाम की स्थिति बनती है. बस स्टैंड के अभाव में आम जनता सहित बस मालिकों व अन्य राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इससे यात्रियों को सड़क किनारे खड़े होकर बसों का इंतजार करना पड़ता है.- मिथिलेश जायसवाल,बस मालिक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें