Jharsuguda News: बेंगलुरु से झारसुगुड़ा आ रहे विमान में बम की अफवाह से मची अफरा-तफरी
Jharsuguda News: बेंगलुरु से झारसुगुड़ा आ रहे विमान में बम होने की अफवाह से हवाईअड्डा पर अफरा-तफरी मच गयी. बम निरोधक दस्ते व सुरक्षाकर्मियों ने बारीकी से विमान की जांच की.
Jharsuguda News: झारसुगुड़ा वीर सुरेंद्र साय एयरपोर्ट पर गुरुवार को बेंगलुरु से झारसुगुड़ा आ रहे विमान में बम होने की अफवाह को लेकर अफरा-तफरी देखी गयी. गुरुवार को झारसुगुड़ा एयरपोर्ट स्थितइंडिगो के सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से काल आयी कि बेंगलुरु से झारसुगुड़ा आ रही 6इ 128 विमान में बम है. जब यहां काल आयी, तब तक विमान बेंगलुरु से झारसुगुड़ा के लिए उड़ान भर चुका था. इसकी सूचना पर झारसुगुड़ा एयरपोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी और एयरपोर्ट प्रबंधन बम निरोधक दस्ता व अन्य आवश्यक टीमों को बुला कर तैयार था. जैसे ही विमान झारसुगुड़ा एयरपोर्ट पर उतरा, सुरक्षा कर्मियों ने इसे घेर लिया ओर बम निरोधक दस्ते ने विमान में बारीकी से जांच शुरू की. विमान के सभी यात्रियों के साथ उनके सामान की बारीकी से जांच की गयी. करीब ढेड़ घंटे कि जांच पड़ताल में कुछ भी नहीं मिला. करीब दो घंटे के बाद इंडिगो के विमान को बेंगलुरु के लिए रवाना किया गया. तब जाकर एयरपोर्ट प्रबंधन ने राहत की सांस ली.
विमान की पूरी जांच के बाद बेंगलुरु रवाना किया गया : डायरेक्टर
झारसुगुड़ा एयरपोर्ट के डायरेक्टर संदीप कुमार तिवारी ने बताया की वर्तमान पूरे देश में विमानों में बम रखे होने से संबंधित हॉक्स कॉल सोशल मीडिया हैंडल से दी जा रही है. हमें भी झारसुगुड़ा एयरपोर्ट स्थित इंडिगो के सोशल मीडिया हैंडल में सूचना मिली कि 20 विमानों में बम रखा गया है. हमने तुरंत इसकी जांच करायी. विमान से यात्रियों के उतरने पर उनकी सिक्युरिटी जांच की एवं विमान की भी पूरी जांच कराने बाद बेंगलुरु के लिए रवाना किया. जब श्री तिवारी से पूछा गया कि केवल बेंगलुरु के विमान में ही बम होने की सूचना मिली थी या यह दिल्ली के विमान के लिए भी थी, उन्होंने कहा कि हमें केवल बेंगलुरु के विमान के लिए ही सूचना मिली थी. जब कभी हमें इस तरह कि कोई सूचना मिलती है, हम तुरंत इसकी जांच पड़ताल कराते हैं व आवश्यक कदम उठाते हैं.भुवनेश्वर व झारसुगुड़ा हवाईअड्डे पर हाई अलर्ट
विमानों में बम होने की धमकी मिलने के बाद गुरुवार को भुवनेश्वर स्थित बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (बीपीआइए) और झारसुगुड़ा स्थित वीर सुरेंद्र साय हवाई अड्डा पर हाई अलर्ट जारी किया गया. दोनों हवाई अड्डों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. बीपीआइए में डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्तों को तैनात किया गया है. बीपीआइए के निदेशक प्रसन्न प्रधान ने मीडिया को बताया कि एक सामान्य बम धमकी मिली थी, लेकिन सुरक्षा जांच के बाद यह झूठी साबित हुई. प्रधान ने आश्वासन दिया कि सभी आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है