रूंगटा माइंस कॉलोनी के 15 घरों से चोरों ने उड़ाये लाखों के जेवरात व नकदी
40 लाख के जेवरात और 5 लाख नकदी की चोरी
-चारदीवारी फांदकर अंदर घुसे -घरों के दरवाजे तोड़कर चोरी को दिया अंजाम -कटर सहित अन्य उपकरणों से लैस होकर आये थे चोर प्रतिनिधि, राउरकेला सुंदरगढ़ जिले के कोईड़ा थाना अंतर्गत रूंगटा माइंस कॉलोनी के 15 से अधिक घरों में घुसकर चोरों ने लाखों के जेवरात व नकदी उड़ा लिए. वारदात को अंजाम देने के बाद चोर मौके से निकल गए. वहीं चोरी का पता चलने के बाद स्थानीय लोगों ने कोइड़ा थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी. पुलिस मामला दर्ज कर घटनास्थल पहुंची और मुआयने के बाद आशंका जतायी जा रही है कि चोर अच्छी खासी संख्या में पहुंचे थे और कटर सहित अन्य उपकरणों से लैस थे. पुलिस आगे की जांच कर रही है. हालांकि चोरों का कोई सुराग अब तक हाथ नहीं लगा है. साइंटिफिक टीम ने भी घटनास्थल की जांच की है. छुट्टी पर गए लोगों के घरों को बनाया निशाना: ज्यादातर उन्हीं घरों से चोरी हुई है जो छुट्टी पर बाहर गए हुए थे. उनके घरों के अंदर घुसने के लिए दरवाजे को तोड़ा गया. इतना ही नहीं अलमारी को कटर से काटकर खोला गया है. जिससे साफ है कि चोरों को पहले से इस बात की जानकारी थी कि लोग छुट्टी पर गए हैं. ऐसे में पीड़ितों की ओर से भी आशंका जतायी जा रही है कि इसमें जरुर कोई नजदीकी शामिल हैं. अब तक की सूचना के अनुसार 40 लाख से अधिक के जेवरात और पांच लाख रुपये की नकदी चोरी गयी है. सभी 15 घरों में चोरी का एक ही तरीका है. एक साथ 15 घरोंं में चोरी होने के कारण आशंका जतायी जा रही है कि चोर बड़ी संख्या में अंदर घुसे थे और पूरी तैयारी के साथ आये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है