28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरों ने 16 लाख के आभूषण और 60 हजार नकद उड़ाये

वेदव्यास के व्यास अपार्टमेंट में चोरों ने तीन फ्लैट का तोड़ा ताला

– एक फ्लैट से हुई चाेरी की सामग्री का अभी तक नहीं हो सका है सटीक आकलन – फ्लैट में निर्माण को लेकर रखी लोहे की पाइप व कल-पुर्जों को किया क्षतिग्रस्त चित्र संख्या- 34, 35, 36 परिचय- जांच करती साइंटिफिक टीम, खोजी कुत्ते के साथ पहुंची टीम तथा फ्लैट के पीछे जांच करती पुलिस चित्र संख्या-41 परिचय- सीसीटीवी में कैद चोरों की तस्वीर प्रतिनिधि, राउरकेला ब्राह्मणी तरंग थाना अंतर्गत वेदव्यास स्थित व्यास अपार्टमेंट के तीन फ्लैट का ताला तोड़कर लाखों रुपये के गहने व नकदी की चोरी कर ली गयी है. इन तीन फ्लैटों में से एक फ्लैट से 16 लाख रुपये के गहनों के साथ 60 हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ किया गया है. एक फ्लैट से क्या-क्या चोरी हुई है. इसका सटीक आकलन नहीं किया जा सका है. जबकि दूसरे फ्लैट में निर्माण को लेकर रखी लोहे के पाइप समेत अन्य कल-पुर्जों को नुकसान पहुंचाया गया है. इसकी शिकायत होने के बाद पुलिस ने फोरेंसिक टीम, खोजी कुत्तों तथा सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच शुरू कर दी है. लेकिन समाचार लिखे जाने तक आरोपियों का सुराग नहीं मिल पाया है. जानकारी के अनुसार व्यास अपार्टमेंट में आदित्य चौधरी, चंद्रशेखर त्रिपाठी व ज्योत्सना नायक का फ्लैट है. जिसमें ज्योत्सना नायक किसी काम से संबलपुर जाने से उनका फ्लैट बंद था. वहीं चंद्रशेखर त्रिपाठी का कोयलनगर में भी एक घर हाेने से वे अपना फ्लैट बंद कर गत शनिवार से कोयलनगर में थे. जबकि आदित्य चौधरी की वहीं पर एक किराना दुकान है. लेकिन उनका फ्लैट में कुछ काम बाकी होने से वे वेदव्यास अंचल में अन्य स्थान पर रहते हैं. यह फ्लैट बंद होने के दौरान तीन चोरों ने मंगलवार-बुधवार की रात करीब 12 बजे अपार्टमेंट के पिछले गेट से प्रवेश किया. जिसके बाद रात के करीब 2.30 बजे तक चोरी को अंजा्म देने के बाद वे लोग फरार हो गये. इस चोरी का पता चलने से बुधवार की सभी तीनों फ्लैट के मालिक यहां पहुंचे थे. जिसमें पता चला कि चंद्रशेखर त्रिपाठी के फ्लैट से एक नेकलेस, एक सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन, दो बड़ा लाकेट, हीरे की अंगूठी, चांदी के चम्मच व कटोरी समेत 60 हजार रुपये की नकदी की चोरी हुई है. चोरी हुए गहनों की कीमत करीब 16 लाख रुपये बतायी जा रही है. इसके अलावा ज्योत्सना नायक के फ्लैट से क्या क्या चोरी हुआ है, इसका सटीक आकलन नहीं हो सका है. वहीं आदित्य चौधरी के फ्लैट में अभी कुछ काम चलने से लोहे की पाइप, घर में लगने वाले अन्य कल-पुर्जे रखे थे, जिन्हें चोरों की ओर से नुकसान पहुंचाया गया है. इसकी शिकायत होने के बाद ब्राह्मणी तरंग पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें