Jharsuguda News: विकसित भारत और विकसित ओडिशा के लिए झारसुगुड़ा का विकास जरूरी : मंत्री

Jharsuguda News: दुलदुली महोत्सव की तीसरी शाम राज्य के दो मंत्रियों ने कार्यक्रम में शिरकत की. दोनों ने जिले के विकास का भरोसा दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 12:27 AM

Jharsuguda News: झारसुगुड़ा जिला महोत्सव दुलदुली की तीसरी शाम बतौर मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास, पंचायत राज एवं पेयजल मंत्री रवि नारायण नायक और अन्यतम अतिथि ओड़िया, साहित्य और संस्कृति, उच्च शिक्षा, खेल और युवा सेवा मंत्री सूर्यवंशी सूरज ने शिरकत की. दोनों ने कहा कि दुलदुली लोक महोत्सव के माध्यम से कला, संस्कृति और कलाकारों को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है. अतिथियों ने कहा कि विकसित भारत और विकसित ओडिशा के सपने को पूरा करने के लिए झारसुगुड़ा के विकास को आगे बढ़ाने की जरूरत है. पंचायतीराज मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार समृद्ध एवं विकसित गांव के लिए प्रतिबद्ध है और कोई भी गरीब बिना छत के नहीं रहेगा.

झारसुगुड़ा में बनेंगे दो सरकारी कॉलेज

खेल एवं युवा मामलों के मंत्री सूर्यवंशी सूरज ने कहा कि झारसुगुड़ा को आर्थिक राजधानी बनाने के लिए सभी के सहयोग की जरूरत है. झारसुगुड़ा में सरकारी कॉलेज को लेकर विधायक टंकधर त्रिपाठी ने उच्च शिक्षा मंत्री का ध्यानाकर्षित कराया और मंत्री ने वादा किया कि जिले में दो सरकारी कॉलेज होंगे. मंत्री ने कहा कि झारसुगुड़ा को नियोजित शहर के रूप में विकसित करने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं. इस मौके पर मंत्री ने कहा कि झारसुगुड़ा के विकास के लिए उद्योगों के सहयोग की जरूरत है.

विधायक ने खेलों के विकास के प्रति मंत्री का ध्यानाकर्षित कराया

अपने स्वागत भाषण के अवसर पर विधायक त्रिपाठी ने झारसुगुड़ा में सरकारी कॉलेज, महिला कॉलेज के विकास, जिले में अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम और आइपीएल मैचों की मेजबानी की ओर खेल मंत्री का ध्यान आकर्षित किया. इस अवसर पर जिला सांस्कृतिक परिषद की अध्यक्ष तथा जिलाधीश अबोली सुनील नरवाणे, वेदांत के सीइओ सुनील गुप्ता, एमसीएल (ईबी वैली) के महाप्रबंधक अवध कुमार पांडे, टीआरएल के कार्यकारी उपाध्यक्ष डॉ तारापद दाश, बीपीएसएल, जेएसडब्ल्यू के पूर्णकालिक निदेशक अनिल कुमार सिंह, एनएलसीएल के डीजीएम (मानव संसाधन) शरत चंद्र बेहेरा ने भाग लिया. सुनंदा महाराणा ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा धन्यवाद ज्ञापन नरेंद्र पंडा ने किया.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम, दर्शक मंत्रमुग्ध

बीटीएम मैदान में चल रहे जिला महोत्सव दुलदुली 2025 की तीसरी संध्या में भी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही. हजारों की संख्या में दर्शक ने नृत्य व संगीत के इस कार्यक्रम का आनंद लिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में सबसे पहले भुवनेश्वर से आये प्रसिद्ध शास्त्रीय नर्तक सारस्वत जोशी ने अपने नृत्य से सभी को मंत्रमुग्ध किया. इसके बाद सुनपुरा के परभा अनुष्ठान द्वारा परभा नृत्य, अनितोमकला केंद्र गुवाहाटी की ओर से लोक नृत्य, महिमा सांस्कृतिक अनुष्ठान झारसुगुड़ा की ओर से जाईफूल, डांस क्रिऐशन रायपुर के कृष्णा शरणम, राजस्थान के कलाकारों द्वारा घूमर नृत्य की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रहा.

पुलिस कर्मी ने युवक को जड़ा चांटा, वीडियो वायरल

शहर के बीटीएम मैदान में जिला महोत्सव दुलदुली 2025 चल रहा है. इसे देखने चारों ओर से लोग सैकड़ों की संख्या में आ रहे हैं. संध्या के समय महोत्सव में वीआइपी के आगमन के समय लोगों को आवागमन में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. खासकर संध्या के समय महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने के लिए दूरदराज से आने वाले लोगों को बांबे चौक से प्रसन्न पंडा चौक तक चार चक्का वाहन की आवाजाही बंद होने से भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. उन लोगों को काफी दूर अपनी गाड़ी खड़ी कर पैदल या फिर ऑटो से महोत्सव स्थल तक आना पड़ता रहा है. वहीं दो चक्का वाहन पार्किंग तक जाते हैं, जिससे गेट के समक्ष भारी भीड़ जमा हो जाती है और यहां तैनात पुलिस कर्मी भीड़ को नियंत्रण करने के प्रयास में लोगों की पिटाई तक करने से पीछे नहीं हटते हैं. जिसमें पुलिस की पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. इसमें एक पुलिसकर्मी भीड़ में एक युवक को थप्पड़ मारते साफ दिखाई दे रहा है. इस घटना के बाद पूरे शहर में पुलिस की किरकिरी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version