Rourkela News :
राजगांगपुर थाना अंचल में घर से लोहे की छड़ चोरी होने के विवाद में एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया गया. इसकी शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों में से एक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से हथियार व बाइक बरामद किया गया है. जानकारी के अनुसार लक्ष्मण द्वारबंधी (31) कैटरिंग का काम करता है. आठ फरवरी को वह मिलन मैदान कुमारकेला के सामने एक घर में शादी समारोह के लिए कैटरिंग का सामान ले गया था. अगले दिन किसी ने मालिक के घर से पांच क्विंटल लोहे के छड़ की चोरी कर ली, जहां उसने अपनी दावत का सामान रखा था, इसलिए मालिक को संदेह हुआ कि उसी ने छड़ चुरा ली होगी. उसने लक्ष्मण को फोन कर लोहे के छड़ के गायब होने के बारे में पूछा जिसके जवाब में लक्ष्मण ने बताया कि उसकी पार्टी के किसी व्यक्ति ने छड़ की चोरी नहीं की है. लक्ष्मण ने मालिक को आश्वासन दिया कि वह उन अपराधियों को ढूंढ निकालेगा जिन्होंने पांच क्विंटल छड़ की चोरी की है. 10 फरवरी को 02:00 बजे अपराह्न तीन व्यक्ति उसी मैदान में नशा कर रहे थे, जहां उसकी शादी की दावत थी. लक्ष्मण उन तीनों व्यक्तियों के पास गया और अपने मालिक के घर से चोरी हुई वस्तुओं के बारे में पूछा. इस पर तीनों- आजाद नाग, मुन्ना सन्यासी, सुजीत भेंगरा जो पल्सर और स्कूटी पर वहां आए थे, ने उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की और धमकी भी दी. आधे घंटे के बाद उन तीनों ने लक्ष्मण और उसके भाई की मोटरसाइकिल से पीछा किया और उन्हें रोक कर तलवार, भुजाली और पिस्तौल के साथ लक्ष्मण और उसके भाई संजय पर हमला कर फरार हो गये. इसकी शिकायत के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों में से आजाद नाग भगतटोला निवासी काे गिरफ्तार किय है. उसके पास से भुजाली, पिस्तौल व बाइक जब्त की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है