Rourkela News : नाबालिग से बिसरा में दरिंदगी करनेवाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तीनों की पहचान पुराना स्टेशन रोड निवासी 32 वर्षीय मो.नसीन खान, बिसरा निवासी 24 वर्षीय आकाश बहादुर सिंह तथा बिसरा के ही 47 वर्षीय कमलदेव साहाणी के रूप में हुई है. तीनों को अदालत में पेश कर दिया गया है जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. 17 दिसंबर को हुए इस वारदात को संज्ञान में आने के बाद से ही पुलिस तेजी से तफ्तीश में जुटी थी और सभी आरोपियों की पहचान कर उन्हें दबोच लिया गया.
पीड़िता के परिजनों ने दर्ज करायी थी लिखित शिकायत
19 दिसंबर को पीड़िता के परिजनों ने उदितनगर थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करायी. जिसमें बताया गया कि 17 दिसंबर की सुबह उनकी बेटी घर से निकल गयी जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी. पीड़िता ने परिजनों को बताया कि नसीन, आकाश और कमल तीनों उसे अपहरण कर बिसरा ले गये थे. जहां उसके साथ एक घर में गैंगरेप किया गया बाद में उसे न्यू बस स्टैंड लाकर छोड़ दिया गया. शिकायत पर तत्काल हरकत में आयी पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उन्हें दबोचना शुरु किया. एक आरोपी नसीन ने पुलिस को बताया कि 17 दिसंबर की सुबह 11 बजे उसकी नजर राउरकेला रेलवे स्टेशन में एक मालगाड़ी के पास बैठी पीड़िता पर पड़ी. तो उसने पीड़िता से खाने के लिए पूछा. इसके बाद उसे बाइक पर बिठाकर बिसरा ले जाने लगा. रास्ते में उसने बाइक में पेट्रोल भी भराया. कुछ लोगों से नसीन ने बिसरा के कुकुड़ागेट जाने का रास्ता भी पूछा. नसीन पीड़िता को लेकर बिसरा में कमल देव साहाणी के घर पहुंचा. जहां पहले से कमल और आकाश बहादुर सिंह मौजूद थे. कमल के घर में पीड़िता को रखकर आरोपियों ने उसके साथ दरिंदगी की.
19 दिसंबर को न्यू बस स्टैंड छोड़कर भागा था आरोपी
पीड़िता को 19 दिसंबर की सुबह आरोपी कमलदेव साहाणी राउरकेला के न्यू बस स्टैंड में छोड़कर वापस बिसरा भाग गया था. पीड़िता की हालत देखकर न्यू बस स्टैंड में ड्यूटी दे रही पुलिस को कुछ संदेह होने के बाद उसे रेसक्यू किया गया था. जिसके बाद पीड़िता ने जब पुलिस को कहानी बतायी तो पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की.
साइंटिफिक और फॉरेंसिक टीम कर रही साक्ष्य संग्रह
पुलिस की टीम साइंटिफिक और फॉरेंसिक टीम संयुक्त रूप से घटनास्थल से साक्ष्य संग्रह कर रही है. आरोपियों को अदालत में पेश किया गया है. पीड़िता को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. सभी का पुलिस ने मेडिकल जांच भी कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है