तीन दिवसीय कृषि मशीनरी मेला आज से
पानपोष अनुमंडल स्तरीय कृषि मशीनरी मेला 20, 21 और 22 नवंबर को वेदव्यास मेला मैदान में आयोजित किया जायेगा.
राउरकेला. पानपोष अनुमंडलीय स्तरीय कृषि मशीनरी मेला 20, 21 और 22 नवंबर को वेदव्यास मेला मैदान में आयोजित किया जायेगा. इस संबंध में एक तैयारी बैठक उप-जिलापाल पानपोष विजय कुमार नायक की अध्यक्षता में कृषि जिला अधिकारी, पानपोष के सभा भवन में आयोजित की गयी. बैठक में मेजबान एवं कृषि जिला अधिकारी जी जैन ने अनुमंडलीय स्तरीय कृषि मशीनरी मेला 2024-25 का विवरण प्रस्तुत किया. यह मेला तीन दिनों तक सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक चलेगा. इस मेले में स्वयं सहायता समूह स्टॉल लगायेंगे. बुधवार को मेले में अतिथि के रूप में रघुनाथपल्ली के विधायक दुर्गाचरण तांती, राउरकेला के विधायक शारदा प्रसाद नायक, राजगांगपुर के विधायक सीएस राजेन एक्का, बिरमित्रपुर के विधायक रोहित जोसेफ तिर्की, जिलापरिषद की अध्यक्ष कुंती प्रधान मौजूद रहेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है