Rourkela News : आरएसपी में एक वर्षीय प्रशिक्षण के लिए 150 स्नातक और तकनीशियन प्रशिक्षु शामिल

प्रशिक्षण के दौरान, स्नातक प्रशिक्षु (डिग्री) और तकनीशियन प्रशिक्षु (डिप्लोमा) को क्रमश: 9000/- रुपये और 8000/- रुपये का वजीफा दिया जायेगा

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 10:27 PM
an image

Rourkela News : राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) में 154 स्नातक और तकनीशियन प्रशिक्षुओं के चौथे बैच को प्रशिक्षुता अधिनियम 1961/1973 के प्रावधानों के अनुसार एक वर्षीय प्रशिक्षण के लिए शामिल किया गया है. जिसमें गोपबंधु ऑडिटोरियम में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गयी. उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता मुख्य महा प्रबंधक (एमएस और एचआर-एल एंड डी),पीके साहू ने की. इस अवसर पर महाप्रबंधक (एचआर.-एलएंडडी) चैताली दास उपस्थित थीं. प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए श्री साहू ने कौशल को निखारने के लिए सैद्धांतिक ज्ञानवर्धक पाठ्यक्रम के साथ व्यावहारिक प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित महारत्न कंपनी में अत्यधिक सुरक्षा के साथ अपने तकनीकी ज्ञान को बढ़ाने के अवसर का सर्वोत्तम उपयोग करें. तीन दिवसीय प्रेरण कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षुओं को सेल और आरएसपी पर एक अवलोकन, विभिन्न सुरक्षा पहलुओं, गैस सुरक्षा, अग्नि सुरक्षा और विद्युत सुरक्षा, स्वास्थ्य युक्तियों के साथ-साथ कच्चे माल से लेकर तैयार उत्पादों तक की संपूर्ण एकीकृत इस्पात निर्माण प्रक्रिया पर संक्षिप्त जानकारी दी जायेगी. सत्रों के दौरान ऑडियो विजुअल भी दिखाये जायेंगे. कार्यक्रम का समन्वयन सहायक प्रबंधक (एचआरडी), एसके शुक्ला द्वारा किया जा रहा है.विशेष रूप से, एक साल के प्रशिक्षण के दौरान, स्नातक प्रशिक्षु (डिग्री) और तकनीशियन प्रशिक्षु (डिप्लोमा) को क्रमश: 9000/- रुपये और 8000/- रुपये का वजीफा दिया जायेगा. इस वित्तीय वर्ष के लिए प्रशिक्षुओं के इस अंतिम बैच के साथ आरएसपी ने 757 स्नातक और तकनीशियन प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण प्रदान किया है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य सरकार के कौशल भारत मिशन के साथ तालमेल बिठाते हुए व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास को बढ़ावा देना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version