Rourkela News: सुंदरगढ़ जिले में सड़क दुर्घटनाओं में तीन की मौत, दो घायल

Rourkela News: सुंदरगढ़ जिले के हेमगिर और बिरमित्रपुर में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो घायल हो गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 11:25 PM

Rourkela News: सुंदरगढ़ जिले के हेमगिर और बिरमित्रपुर में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है. वहीं बंडामुंडा में एक स्कॉर्पियो पलट गयी. इस दुर्घटना के बाद वाहन चालक और इसमें सवार यात्री भाग खड़े हुए. जिस कारण उनके बारे में जानकारी नहीं मिल पायी है. पुलिस इन दुर्घटनाओं में अलग-अलग मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.

पेट्रोल पंप से बाइक में तेल भराकर लौट रहे थे मृतक

हेमगिर थाना अंतर्गत छताबर में शुक्रवार दोपहर एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई. इसमें पेट्राेल पंप से तेल भराकर निकल रही एक बाइक को ट्रक ने रौंद दिया. जिससे दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में गोपालपुर के पास झूपुरुंगा गांव निवासी लोकनाथ माझी (32) और केदार कालो (43) शामिल हैं. दोनों दिहाड़ी मजदूर थे. इससे आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया. बाद में पुलिस ने हस्तक्षेप कर उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया, जिसके बाद यह आंदोलन समाप्त हुआ. दुर्घटना के बाद 10 चक्का ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.

टक्कर लगने के बाद हाइवा में घुसी बाइक, एक की मौत, दो गंभीर

बिरमित्रपुर शहर में लाह कोठी के पास शनिवार की शाम एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य घायल हो गये. दोनों घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, पाबलूस एक्का, सयून एक्का तथा विवेक शनिवार की संध्या झारखंड के बागड़ेगा में एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल होकर वेदव्यास लौट रहे थे. लाह कोठी के पास एक अन्य बाइक के धक्के से उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर हाइवा में पीछे से जा घुसी. जिससे तीनों घायल हो गये. तीनों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया. जहां पाबलूस की मौत हो गयी. अन्य का इलाज चल रहा है.

टेंपो को टक्कर मारने के बाद स्कॉर्पियो पलटी, चालक व यात्री फरार

राउरकेला से बिसरा की ओर जाने के दौरान बंडामुंडा डी-सेक्टर श्मशान घाट के पास आर केबिन जाने वाले रास्ते पर शनिवार की दोपहर करीब तीन बजे एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलट गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह स्कॉर्पियो तेज गति से आर केबिन के मोड़ की तरफ जा रही थी. बी-सेक्टर मुख्य मार्ग में एक टेंपो को टक्कर मारने के बाद भागते समय श्मशान घाट के पास मोड़ पर स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गयी. जिसके बाद स्कॉर्पियो में बैठे लोग घटनास्थल से फरार हो गये. सूचना मिलने पर बंडामुंडा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो को जब्त कर मामले की जांच शुरू की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version