Rourkela News: बंडामुंडा में डकैती मामले में तीन और आरोपी गिरफ्तार, छह लाख के जेवरात व 40 हजार नकद बरामद

Rourkela News: डीजल कॉलोनी में रेलवे के जूनियर इंजीनियर के घर डकैती के मामले में पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 12:12 AM

Rourkela News: बंडामुंडा थाना अंतर्गत डीजल कॉलोनी में रेलवे के जूनियर इंजीनियर के घर डकैती के मामले में पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान आकाश राय (26) न्यू बस स्टैंड, बिरमित्रपुर निवासी, सूरज बंसी (25) शीतलपाड़ा उदितनगर और तफजुल खान (28) मिस्त्रीदाफाई, बिरमित्रपुर निवासी के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 6 लाख रुपये के 90 ग्राम सोना के जेवरात और 40,000 रुपये नकद बरामद किया है. इससे पहले पुलिस ने इस डकैती मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार लोगों में तीन अंतरराज्यीय लुटेरे शामिल हैं, जबकि एक अन्य व्यापारी है, जिसने चोरी के आभूषण खरीदे थे. उस समय पुलिस ने 10 लाख रुपये के सोना के आभूषण और 70,000 रुपये नकद बरामद किये थे.

18-19 अक्तूबर की रात हुई थी वारदात, खिड़की की ग्रिल काटकर घर में घुसे थे आरोपी

रेलवे के जूनियर इंजीनियर दिलीप कुमार पंडा (44) ने लिखित शिकायत दर्ज करायी थी कि डीजल कॉलोनी क्वार्टर नंबर-एल/204/1 में 18 और 19 अक्तूबर की दरम्यानी रात को पांच अज्ञात लोग खिड़की की ग्रिल काटकर रेलवे क्वार्टर के अंदर घुस आये थे. उन्हें बेडरूम में बंधक बना लिया और चाकू की नोक पर डकैती की. लगभग 380-400 ग्राम वजन के सोना और चांदी के गहने, 10,000 रुपये नकद और अन्य दस्तावेज अपने साथ ले गये थे. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने मौके पर डॉग स्क्वायड और वैज्ञानिक टीम की मदद से जांच शुरू की थी. इसके अलावा उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज एकत्रित कर उनका विश्लेषण किया गया. स्थानीय एवं अंतरराज्यीय अपराधियों की संलिप्तता का पता चलने के बाद विशेष पुलिस टीम गठित की गयी थी. संदिग्ध मोबाइल नंबरों के कॉल रिकॉर्ड की जांच की गयी. खुफिया जानकारी और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के विश्लेषण के आधार पर एक अंतरराज्यीय गिरोह की संलिप्तता सामने आयी.

31 दिसंबर को तीन आरोपियों की हुई थी गिरफ्तारी

ओडिशा पुलिस की विशेष टीम ने झारखंड और छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की और तीन संलिप्त आरोपियों सुशील सिंह, अजय कुमार अंचल और सचिन महतो तथा एक रिसीवर रवि शंकर वर्मा को गिरफ्तार किया गया. 31 दिसंबर 2024 को सभी को न्यायालय में पेश किया गया था. उस समय 120 ग्राम सोना के आभूषण, 40 ग्राम चांदी के आभूषण और 70,000 रुपये नकद बरामद कर शिकायतकर्ता को सौंप दिया था. आरोपी सुशील सिंह को रिमांड पर लाकर पूछताछ करने के बाद पुलिस की टीम छपरा, बिहार गयी और सुशील सिंह के घर से 27 ग्राम सोना के गहने और 40,000 रुपये की नकदी बरामद की. सुशील सिंह से प्राप्त जानकारी के आधार पर दो अन्य आरोपियों आकाश राय और सूरज बंसी की संलिप्तता सामने आयी. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ा. दोनों ने बताया कि उन्होंने कुछ सोना के गहने तफजुल खान को बेचे थे. जिसके बाद रिसीवर तफजुल खान को भी गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से चोरी के सोना के आभूषण बरामद किये गये. पुलिस के अनुसार आकाश और सूरज को बिरमित्रपुर और टांगरपाली थाना के विभिन्न आपराधिक मामलों में पहले भी गिरफ्तार किया गया था. पुलिस की इस टीम में एडिशनल एसपी पीएस नायक, डीएसपी निर्मल महापात्र, इंस्पेक्टर श्रीकांत खमारी, एसआइ मंशा प्रसाद साहू, सौम्यरंजन गिरी, दीपुन कुमार दलाई, सुब्रत पंडा, संपद मोहंती शामिल थे.

88 ग्राम सोना व 50 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद

राउरकेला एसपी नितेश वाधवानी ने कहा कि बंडामुंडा डकैती कांड में शामिल तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर दिया गया है. आरोपियों के पास से नकदी और जेवरात बरामद हुए हैं. पुलिस की टीम ने बढ़िया काम किया. आरोपियों के पास से चार सोना की चेन, पांच सोना की अंगूठियां, सोना की तीन जोड़ी कान बाली, दो जोड़ी चांदी की पायल, दो चांदी की अंगूठी, 40,000 रुपये नकद समेत कुल जब्ती- 88 ग्राम सोना के आभूषण, 50 ग्राम चांदी के आभूषण और 40,000 रुपये नकद बरामद हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version