सात दिनों से अंधेरे में हैं बामड़ा के तीन गांव

बिजली विभाग की लापरवाही से बामड़ा ब्लॉक के तीन गांव पिछले सात दिनों से अंधेरे में है. लगातार शिकायतों के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2024 11:18 PM

बामड़ा,

बिजली विभाग की लापरवाही से बामड़ा ब्लॉक के तीन गांव पिछले सात दिनों से अंधेरे में है. लगातार शिकायतों के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. जिससे चालीस डिग्री सेल्सियस से उपर चल रहे तापमान के बीच लोग बगैर बिजली के दिन काट रहे हैं. बिजली का ट्रांसफॉर्मर जल जाने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है और बामड़ा ब्लॉक के तीन गांव पिछले सात दिनों से अंधेरे में हैं. गर्मी में जहां लोग बिना बिजली कनेक्शन के परेशान हो रहे हैं. वहीं बिजली विभाग आम लोगों की शिकायतें नहीं सुन रहा है. आरोप के मुताबिक तीन जून की शाम बामड़ा इलाके में बिजली गिरने से शंकोबहाल लखुआपाड़ा के 10 केवी, हरिपाड़ा के 16 केवी, गडपोस दरसिंगपाड़ा के 16 केवी और नूनियामुंडा एलआइ प्वाइंट पर 25 केवी के ट्रांसफॉर्मर जल गये थे. जिसके चलते तीन गांवों के सैकड़ों परिवार पिछले सात दिनों से अंधेरे में हैं और बार-बार शिकायत के बावजूद विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं. इस मामले में सोमवार को शंकोबहाल लखुआपाड़ा गांव की कुछ महिलाएं बामड़ा बिजली विभाग कार्यालय पहुंचीं और जले ट्रांसफार्मर को शीघ्र ठीक कराने की मांग की है। बामड़ा बिजली विभाग के सेक्शन ऑफिसर समीर कुमार महंती ने वादा किया है कि नया ट्रांसफॉर्मर आने के बाद जले हुए ट्रांसफॉर्मर को बदल दिया जाएगा, लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट नहीं बताया कि लोगों को दोबारा बिजली सेवा कब तक मिल पायेगी. कोई ठोस आश्वासन न मिलने पर महिलाएं निराश होकर लौट गईं. अच्छी बिजली सेवा देने का दावा करने वाली निजी कंपनी टाटा पावर टीपीडब्ल्यूडीएल की ऐसी लापरवाही को जनता नापसंद करती है और जल्द बिजली सेवा देने की मांग करती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version