Rourkela News: एचआइएल के सारे टिकट बिके, लेकिन मैच देखने नहीं पहुंच रहे दर्शक
Rourkela News: हॉकी इंडिया लीग के विभिन्न मैचों के टिकट बिक गये हैं. लेकिन दर्शक स्टेडियम में नहीं पहुंच रहे हैं. इससे आयोजकों में निराशा है.
Rourkela News: हॉकी इंडिया लीग (एचआइएल) में अव्यवस्था अब हर मैच के साथ सामने आती जा रही है. हॉकी के गढ़ सुंदरगढ़ में जिस तरह से दर्शकों की कमी दिख रही है, उससे यहां आये अलग-अलग राज्यों के खिलाड़ी, स्पॉन्सर इस तरह का परसेप्शन बना रहे हैं कि यहां हॉकी के लिए उत्साह ही नहीं है. यह स्थिति तब है, जब हॉकी इंडिया के अध्यक्ष पद्मश्री दिलीप तिर्की खुद सुंदरगढ़ जिले हैं और हॉकी के शानदार खिलाड़ी रह चुके हैं. जो खेल देखने के इच्छुक हैं उन तक टिकट या पास पहुंचा ही नहीं है. इस बार ऐसा माहौल है कि प्रशासनिक अधिकारियों के पास भी नि:शुल्क पास या टिकट उपलब्ध नहीं है. नतीजतन इन सभी अव्यवस्थाओं का असर दर्शकों की कम संख्या के रूप में दिख रहा है. ऐसी स्थिति में हॉकी इंडिया के अध्यक्ष रविवार को सामने आये और कहा कि हम नॉर्थ, ईस्ट और साउथ गेट को सभी के लिए ओपन कर रहे हैं. अब देखना है कि यह कितना कारगर होता है और दर्शकों की संख्या बढ़ती है या नहीं?
रविवार के लिए 30 हजार टिकटें बुक हुईं, आधे से भी कम पहुंचे दर्शक
हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह ने प्रभात खबर से बातचीत करते हुए कहा कि यह अजीबोगरीब है कि टिकटें सोल्ड आउट हो रही हैं, लेकिन दर्शक नहीं आ रहे. उन्होंने बताया कि अकेले रविवार की बात करूं, तो 30 हजार टिकट बुक हुए. लेकिन दर्शकों की संख्या निराश करनेवाली है. इसके कई कारणों में एक यह है कि जो खेल देखने के इच्छुक हैं, उन्हें टिकट मिल नहीं रही और जो बुक कर रहे हैं वे आ नहीं रहे हैं. स्टेडियम की क्षमता 21 हजार दर्शकों की है, लेकिन कम दर्शकों को देखते हुए हमने रविवार के दिन टिकटों की उपलब्धता बढ़ाकर 30 हजार की और सभी बुक भी हो गये. लेकिन अंत में दर्शकों की संख्या कम रही, जो हमारे लिए चिंता का विषय है.
वर्ल्ड कप के दौरान दर्शकों के आने-जाने की थी व्यवस्था
भोलानाथ सिंह ने बताया कि हॉकी विश्वकप-2023 के दौरान शहर के आसपास के इलाकों से आनेवाले लोगों को वापस लौटने के लिए वाहनों की व्यवस्था थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होने के कारण दर्शक भी शाम होते ही स्टेडियम से निकल जा रहे हैं, क्योंकि उन्हें घर जाना है. इसका भी असर दिख रहा है और दर्शक कम हो रहे हैं.
दर्शकों की अपनी-अपनी राय
इधर, दर्शकों की आयोजन को लेकर अलग-अलग राय है. खासकर मैच के समय को लेकर ज्यादातर सवाल उठा रहे हैं. ठंड का समय होने के बावजूद अधिकतर मैच शाम को रखे गये हैं, जिस कारण दर्शकों को परेशानी हो रही है. रात 10 बजे मैच खत्म होने के बाद घर लौटने में विलंब हो रहा है, इसलिए दर्शक पहले ही निकल जाते हैं.
फ्री टिकट भी एक वजह
टिकटें फ्री होने को भी एक कारण माना जा रहा है. चूंकि टिकट बुक करने के लिए पैसे नहीं चुकाने पड़ रहे हैं, इसलिए लोग टिकट तो बुक कर रहे हैं, लेकिन नहीं आने पर भी उनका नुकसान नहीं हो रहा है. इसलिए अलग-अलग मैच के टिकट बुक कर रहे हैं, लेकिन आते नहीं है. इन सभी तकनीकी बारीकियों को लेकर आयोजन से पहले किसी तरह की समीक्षा नहीं की गयी. जिस कारण यह अव्यवस्था हो रही है.
सूरमा हॉकी क्लब और तमिलनाडु ड्रैगन्स ने जीते मैच
राउरकेला के बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में खेली जा रही हॉकी इंडिया लीग (एचआइएल) में शुरुआती बढ़त बनाने के बाद भी वेदांता कलिंगा लांसर्स टीम को हार का सामना करना पड़ा है. बिरसा मुंडा स्टेडियम में रविवार शाम पहले मैच में दर्शकों को गोल की बारिश देखने को मिली. मैच का पहला गोल पांचवें मिनट में कलिंगा लांसर्स के थियेर्री ब्रिंकमैन ने किया. सूरमा क्लब के जर्मी हेवर्ड ने 11वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागकर अपनी टीम को बढ़त दिलायी. 15वें मिटन में संजय ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागकर कलिंगा लांसर्स की बढ़त 2-1 कर दी. निकोलस डेल्ला टोरी ने 35वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागकर सूरमा हॉकी क्लब को 2-2 की बराबरी पर ला दिया. सूरमा हॉकी क्लब के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 50वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर अपनी टीम को बढ़त दिलायी, लेकिन कलिंगा लांसर्स के गुरसाहिबजीत सिंह ने 51वें मिनट में मैदानी गोल दागकर स्कोर फिर बरार कर दिया. 52वें मिनट में हरिश मुटगर ने गोल दागकर सूरमा हॉकी क्लब को 4-3 की बढ़त दिला दी, जो अंत तक कायम रही.विन्सेंट वनाश को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. दिन के एक अन्य मैच में तमिलनाडु ड्रैगन्स ने यूपी रूद्राज पर 2-0 की जीत से पूरे तीन अंक जुटाये. तमिलनाडु की टीम की ओर से आभारन सुदेव ने 48वें और थॉमस सोर्सबी ने 60वें मिनट में गोल किये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है