Rourkela News: राउरकेला महानगर निगम (आरएमसी) की ओर से उदितनगर परेड मैदान (स्टेडियम) का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. इसके तहत यहां पर विभिन्न खेलों का अभ्यास करनेवाले खिलाड़ियों तथा सैर के लिए आनेवाले लोगों के लिए शौचालय का निर्माण भी कराया जा रहा है. लेकिन यहां पर सैर के लिए आनेवाले लोगों का आरोप है कि यह शौचालय का आकार इतना छोटा तथा दरवाजे इतने संकरे लगाये गये हैं कि इसका इस्तेमाल केवल छोटे बच्चे ही कर सकेंगे. बड़े लाेगों काे इसका इस्तेमाल करने में परेशानी होगी. विदित हो कि इस मैदान में उदितनगर समेत आसपास के अंचल के बच्चे क्रिकेट, फुटबाल तथा अन्य खेलों का अभ्यास करने के लिए आते हैं. साथ ही महिला व पुरुष समेत बुजुर्ग यहां पर सुबह व शाम के समय सैर तथा हल्की-फुल्की कसरत करने आते हैं. लेकिन यहां पर शौचालय की सुविधा नहीं हाेने से परेशानी होती थी. लेकिन अब शाैचालय तो बनाया जा रहा है, लेकिन इसका आकार इतना छोटा रखा जा रहा है कि सभी लोग इसका इस्तेमाल कर पायेंगे या नहीं, इस पर संंदेह है.
दरवाजा छोटा होने से इस्तेमाल करना होगा मुश्किल
मैदान में मॉर्निंग वॉक करने के लिए आने वोल रमणीरंजन नायक ने कहा कि यहां शौचालय तो बनाया जा रहा है. लेकिन दरवाजा इतना छोटा रखा गया है कि बड़े लोगों के लिए इसका इस्तेमाल करना मुश्किल होगा. जेइ ने इतना छोटा शौचालय बनाने की इजाजत कैसे दे दी, यह समझ से परे है. वहीं संजय राय ने कहा कि मैं यहां पर जॉगिंग करने आता हूं. यहां पर शौचालय तो बन रहा है, लेकिन दरवाजा इतना छोटा रखा गया है कि लगता है कि यह बच्चों के लिए बनाया जा रहा है. बड़े लोग तो इसका इस्तेमाल कर ही नहीं पायेंगे.
बरगढ़ सरकारी बस स्टैंड के शौचालय की स्थिति दयनीय
बरगढ़ शहर में सरकारी बस स्टैंड व शौचालय की दयनीय स्थिति की शिकायत नगरपालिका में की गयी थी. शुक्रवार को नगरपालिका अध्यक्ष कल्पना माझी, कार्यपालक अधिकारी, वकील भीष्मदेव सराफ व अन्यों ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने डीटीएम से शौचालय में पानी, बिजली, सफाई व्यवस्था के बारे में पूछताछ की और इसे अविलंब लागू करने को कहा. इस अवसर पर नागरिक समिति ने कहा कि इस बस स्टैंड से प्रतिदिन सैकड़ों यात्री आते-जाते हैं. यहां अव्यवस्था के कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अधिकारियों ने बस स्टैंड की सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के भी निर्देश दिये. अन्य में नगरपालिका उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, विश्वजीत विश्वाल, शयन पंडा, मनोहर प्रधान, किशोर साहू, भवानी साहू, निखिल पाणिग्राही, सरोज नायक प्रमुख उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है