Rourkela News :
दक्षिण-पूर्व रेलवे के जीएम अनिल मिश्र ने मंगलवार को बंडामुंडा अंचल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बंडामुंडा अंचल में चलनेवाली रेलवे की परियोजना का जायजा लिया. साथ ही इन परियोजना का काम निर्धारित समय पर पूरा करने के लिए अपने मातहत अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये. मंगलवार की सुबह करीब छह बजे अपने स्पेशल सैलून से जीएम राउरकेला पहुंचे. लेकिन यहां नीचे नहीं उतरे. इस दौरान यहां पर उनकी अगवानी करने के लिए स्थानीय रेल अधिकारी व आरपीएफ की टीम शामिल थी. यहां से उनका सैलून बंडामुंडा के लिए रवाना हुई. बंडामुंडा में सैलून से नीचे उतरकर बंडामुंडा यार्ड का दौरा किया. यार्ड का दौरा करने के बाद उन्होंने कुकुड़ा गेट पर निर्माणाधीन रेलवे फ्लाईओवर का भी काम देखा. यहां का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने रेलवे की सभी परियोजना का काम निर्धारित समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. विदित हो कि आगामी दिनों में यहां पर केंद्रीय रेल मंत्री का प्रस्तावित दौरा है. लेकिन उनके दौरे की तिथि अभी तक निर्धारित नहीं हुई है. जिससे रेलवे जीएम के इस दौरे को रेल मंत्री के प्रस्तावित रेल दौरे से भी जोड़कर देखा जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है