16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News : जेल में बंद अपराधियों व आरोपियों के पेरोल पर जाने की हुई जांच

जिले की कानून-व्यवस्था पर शीर्ष अधिकारियों ने की बैठक, लिये गये अहम फैसले

Rourkela News : जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर जिलापाल मनोज सत्यवान महाजन की अध्यक्षता में वर्चुअल मोड पर बैठक हुई. इसमें जिले में अपराध रोकने, कानून व्यवस्था बनाये रखने, अपराध रिपोर्टों का अनुपालन करने के मुद्दे पर चर्चा हुई. बैठक में आदतन अपराधियों, शार्पशूटरों आदि को गिरफ्तार करने तथा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निवारक निरोध पर जोर दिया गया. विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि किसी अपराध या घटना के घटित होने से पूर्व उसकी जानकारी प्राप्त कर अपराधों को रोकने की पहल करें. अवैध रूप से हथियार रखने के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी पर भी चर्चा हुई. जिले में बढ़ती अपराध दर को ध्यान में रखते हुए जेल में बंद आरोपियों या अपराधियों को पेरोल या फरलो पर जाने की विशेष जांच की गयी. बैठक में मोटर वाहन दुर्घटनाओं, अवैध पार्किंग तथा यातायात नियमों के अनुपालन पर भी चर्चा की गयी. तय हुआ कि सार्वजनिक यातायात नियमों के उचित अनुपालन से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सकती है. जिलापाल ने कहा कि जिले में अपराध को समाप्त करने के लिए सभी विभागों में समन्वय तथा जमीनी स्तर पर सूचनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार आवश्यक है. बैठक में सुंदरगढ़ एसपी प्रत्यूष दिवाकर, राउरकेला एसपी नीतेश वाधवानी, अतिरिक्त जिलापाल, सदर, पानपोष और बणई के उपजिलापाल सभी तहसीलदार और सभी पुलिस थाना प्रभारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें