Rourkela News: दिसंबर का महीना पिकनिक मनाने के लिए सबसे मुफीद माना जाता है. खासकर स्कूल-कॉलेजों में क्रिसमस के साथ विंटर वेकेशन शुरू होने से लाेग परिवार व दोस्तों के साथ घूमने जाना पसंद करते हैं. शहर में स्थित अलग-अलग पार्कों में सुबह व शाम लोगों को छुट्टियों का आनंद लेते देखा जा सकता है. इनमें रिंगरोड के किनारे स्थित आइजी पार्क, डीएवी पार्क, सेक्टर-19 का इस्पात नेहरू पार्क, सेक्टर-8 का जुबिली व डियर पार्क में सुबह व शाम सैलानियों की भीड़ देखी जा सकती है.
नया आया तेंदुआ का जोड़ा लोगों के आकर्षण का केंद्र
इंदिरा गांधी (आइजी) पार्क का नवकलेवर लोगों को बहुत भा रहा है. खासकर छोटे बच्चों के मनोरंजन के लिए यहां पर पार्क के बाहर व अंदर अलग-अलग जानवरों की मूर्तियां बनायी गयी हैं. जिससे लोग यहां पर सेल्फी खींचने के साथ परिवार के साथ आनंद लेते नजर आते हैं. साथ ही यहां पर टॉय ट्रेन से लेकर चिड़ियाघर लोगों को आकर्षित करता है. नया आया तेंदुआ का जोड़ा भी लोगों को लुभा रहा है. हालांकि सोमवार को यह पार्क बंद रहने से यहां पहुंचे लोगों को निराशा हुई. लेकिन मंगलवार को साल का अंतिम दिन होने से यहां पर भारी भीड़ जुटने की संभावना है.
जुबिली पार्क में प्रवेश है नि:शुल्क
इसी प्रकार सेक्टर-19 इस्पात नेहरू पार्क में ज्यादा कुछ तो नहीं है, हालांकि अब यहां पर छोटे झूले लगाने से लेकर बोटिंग की सुविधा होने से यहां पर भी लोगों की भीड़ जुट रही है. सेक्टर-8 जुबिली पार्क में झूलों का आनंद लेने को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. डियर पार्क भी लोगों को आकर्षित करता है. वहीं रिंगराेड के किनारे स्थित बसंती सरोवर में भी बोटिंग करने व खिलौना रेल गाड़ी का मजा लेने के लिए लोग परिवार के साथ पहुंच रहे हैं. इन पार्कों में केवल जुबिली पार्क को छाेड़कर अन्य पार्कों में जाने के लिए प्रवेश शुल्क देना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है