9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: सोशल मीडिया को मनोरंजन नहीं, ज्ञानार्जन का माध्यम बनायें विद्यार्थी : शारदा नायक

Rourkela News: डेली मार्केट टाउन हाइस्कूल का 70वां वार्षिकोत्सव मनाया गया. विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया.

Rourkela News: शहर के सबसे पुराने शिक्षण संस्थानों में से एक डेली मार्केट टाउन सरकारी उच्च विद्यालय का 77वां वार्षिकाेत्सव शनिवार को सोल्लास मनाया गया. इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांध दिया. इसके अलावा लघु नाटक का मंचन भी किया गया. बतौर मुख्य अतिथि राउरकेला विधायक शारदा प्रसाद नायक ने कहा कि वर्तमान संचार क्रांति का युग है. इस आधुनिक युग में विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई में पुस्तकों के साथ ही इंटरनेट की भी मदद लेनी चाहिए. उन्होंने विद्यार्थियों से सोशल मीडिया को मनोरंजन नही, बल्कि ज्ञान हासिल करने का माध्यम बनाने का आह्वान किया. कहा कि बच्चों में पढ़ाई के साथ-साथ सहायता और सेवा करने का गुण भी होना चाहिए.

गुरुजनों व माता-पिता के बताये मार्ग पर चलें छात्र-छात्राएं

अन्य अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक राजकिशोर मिश्रा ने कहा कि विद्यार्थियों को हमेशा अपने गुरुजनों और माता-पिता के बताये मार्ग पर चलना चाहिए. अन्य अतिथि में सेक्टर-19 एसबीआई बैंक के एजीएम रश्मि रंजन नायक, सीआरसीसी दीप्तिमयी परिडा और एसएमसी चेयरमैन सरोज जेना ने भी अपने विचार रखे. स्कूल की प्रधानशिक्षिका अमिता गणनायक ने वार्षिक विवरणी का पाठ किया. जबकि शिक्षिका जसोमती साहू ने स्वागत भाषण दिया. इसके बाद दसवीं की छात्रा आस्था साहू और शाहीन ने सोशल मीडिया पर आधारित एक लघु नाटक पेश कर सभी का मन मोह लिया. मंच संचालन भी आस्था और भाग्यलक्ष्मी ने मनमोहक व सुंदर अंदाज में किया.

बिरमित्रपुर : झम्मनकेरा प्राथमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना

बिरमित्रपुर स्थित झम्मनकेरा प्राथमिक विद्यालय का वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व बीइओ फ्लोरा गुड़िया मुख्य अतिथि थीं. वहीं सम्मानित अतिथि के रूप में पूर्व एबीइओ डोरोथिया टोप्पो, और केसीजी प्राथमिक विद्यालय रायबोगा के प्रधान शिक्षक विभीषण तांती मंचासीन थे. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नीलिमा पंडा ने समारोह की अध्यक्षता की. समारोह में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के श्रेष्ठ खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया गया. अंत में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ.

एसवीएम के 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को दी गयी विदाई

बिरसा डाहर राेड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में शनिवार को आयोजित एक समारोह में कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को विदाई दी गयी. कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष ऋषि प्रिया आर्य, सचिव सुभाष अग्रवाल, सदस्य अजय गोयल तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य चिंतरजन दास उपस्थित थे. इस समारोह का आयोजन कक्षा नौवीं के छात्र-छात्राओं ने सुंदर ढंग से किया था. कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के प्रधानाचार्य चितरंजन दास ने बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया. उसके उपरांत विद्यालय प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने बच्चों के अच्छे भविष्य की कामना की. कार्यक्रम के अंत में बच्चों को उपहार प्रस्तुत करते हुए रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel