सरकारी स्वशासी महाविद्यालय में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित
शिविर में राउरकेला शहर के 10 विभिन्न महाविद्यालयों से चयनित 100 स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया गया
राउरकेला.
राज्य उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्वायत्त महाविद्यालय, राउरकेला में राज्य राष्ट्रीय सेवा योजना-एनएसएस के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. प्राथमिक चिकित्सा एवं सड़क सुरक्षा विषय पर आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में राउरकेला शहर के 10 विभिन्न महाविद्यालयों से चयनित 100 स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया गया, शिविर का उद्घाटन सोमवार को राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ मुकेश महालिंग ने किया. प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से डॉक्टरों, पुलिस अधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ अधिकारियों को विभिन्न मुद्दों पर प्रशिक्षित किया गया. पहले दिन यूथ रेडक्रॉस अधिकारी सुमंत द्विवेदी और दूसरे दिन डाॅ मुख्य विशेषज्ञ के रूप में ज्योति अनुजा, प्रियंका पूर्ति, राउरकेला ट्रैफिक पुलिस डीएसपी और ट्रैफिक पुलिस अधिकारी सुरेश दास शामिल हुए. एनएसएस सुंदरगढ़ जिला कार्यक्रम अधिकारी सुशांत कुमार पटेल ने कार्यक्रम में भाग लिया और सलाह दी. अंतिम दिन कार्यक्रम में क्राइम ब्रांच अधिकारी उमेश बेहरा ने प्रशिक्षक के रूप में भाग लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है