Rourkela News : दो दिन की बारिश में तीन डिग्री गिरा पारा, जलजमाव व घरों में पानी घुसने से परेशानी

Rourkela News : स्मार्ट सिटी में शुक्रवार और शनिवार को बारिश का सिलसिला जारी रहा. इससे लोगों को गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन जलजमाव व घरों में पानी घुसने से परेशानी भी हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 11:53 PM
an image

Rourkela News : स्मार्ट सिटी में शुक्रवार के बाद शनिवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रहा. शनिवार सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश होती रही. शाम को एक बार फिर कुछ समय के लिए बारिश हुई. बारिश के कारण शहर के तापमान में एकमुश्त 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आयी है. जिससे गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली. हालांकि, बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलजमाव व कुछ निचले इलाकों में घरों में पानी घुसने से लोगों को परेशानी भी हुई. मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश का सिलसिला जारी रहने की स्थिति में तापमान और नीचे गिर सकता है. शहर का अधिकतम तापमान शनिवार को 30.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो शुक्रवार को 33.4 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले तीन डिग्री कम रहा. इसी तरह न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. आर्द्रता अधिकतम 97 फीसदी और न्यूनतम 82 फीसदी रिकॉर्ड हुई.

लंबे अंतराल के बाद हुई बारिश

शहर का तापमान बारिश नहीं होने के कारण सर्वाधिक 37.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, जो गर्मी के दिनों का अहसास करा रहा था. वहीं पांच दिनों में मौसम का मिजाज बदला और बारिश होने के बाद धीरे-धीरे गिरावट के साथ अब 30 डिग्री तक पहुंचा है. अमूमन इस माह में शहर का तापमान 30 डिग्री से नीचे ही रहता है. बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन शहर के कई इलाकों में परेशानी भी हो रही है. लेबर टेनामेंट में बारिश के कारण जलजमाव की स्थिति बन गयी, जिससे नाराज लोग सड़क पर उतर आये. इसी तरह कुछ इलाकों में रिंग रोड पर जलजमाव की स्थिति बनी रही. मुख्य मार्ग में भी यही स्थिति देखी गयी. स्मार्ट सिटी के सड़कों के निर्माण के दौरान तकनीकी खामियों की वजह से जलजमाव की स्थिति बन रही है और धीरे-धीरे यह समस्या विकराल रूप ले रही है.

निम्न दबाव गहरे अवदाब में बदला, उत्तर ओडिशा में भारी बारिश की संभावना

बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के शनिवार को गहरे अवदाब में तब्दील होने के बाद उत्तर ओडिशा में 48 घंटे तक भारी बारिश की संभावना है. अब गहरा अवदाब बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के गंगा क्षेत्र पर है. यह पश्चिम उत्तर-पश्चिम से होते हुए आज और तीव्र हो जायेगा. पिछले छह घंटे से गहरा अवदाब 28 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. अगले 24 घंटे के बाद गहरा अवदाब फिर से पश्चिम उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और 48 घंटे के भीतर कमजोर होकर अवदाब में तब्दील होकर झारखंड और छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ेगा या तट को पार करेगा, जिससे उत्तर ओडिशा में भारी बारिश की संभावना है.

अगले 24 घंटे तक मयूरभंज, क्योंझर और बालेश्वर जिलों में भारी बारिश की संभावना के चलते स्थानीय मौसम विभाग ने इन तीनों जिलों को रेड अलर्ट जारी किया है. इसी तरह भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, अनुगूल और ढेंकनाल जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा 13 जिलों में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. सुंदरगढ़, संबलपुर, झारसुगुड़ा में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. भारी बारिश की आशंका के चलते देवगढ़, अनुगूल, क्योंझर, सोनपुर, बरगढ़ और मयूरभंज जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. 16 सितंबर से बारिश कमजोर पड़ने का अनुमान है. समुद्र में 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने की संभावना के चलते मछुआरों को 16 तारीख की सुबह तक समुद्र में जाने से मना किया गया है. साथ ही बंदरगाहों को खतरे के कोड नंबर-3 की चेतावनी दी गयी है. यह चेतावनी पारादीप और धामरा बंदरगाहों के लिए है. वहीं, पूरे राज्य में अब तक 950.2 मिमी बारिश दर्ज की गयी है. इसी तरह पिछले 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जबकि मयूरभंज के कासुमी में सबसे अधिक 136.00 मिमी बारिश दर्ज की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version