15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक ने मारी टक्कर, कार चालक गंभीर, भर्ती

कृष्ण पात्र अपनी कार से ब्रजराजनगर से वापस आ रहे थे. तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी

झारसुगुड़ा ,राष्ट्रीय राजमार्ग 49 पर झारसुगुड़ा – बेलपहाड़ के बीच स्थित बुढीपदर चौक के ईब ब्रिज के पास एक ट्रक व कार के बीच जोरदार टक्कर होने से कार चालक को गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल कार चालक झारसुगुड़ा बेहरामाल में स्थित प्रज्ञा मेडिकल का संचालक कृष्ण पात्र हैं. उनकी हालत चिंताजनक है. उन्हें पहले घटनास्थल से उठा कर जिला हास्पिटल ले जाया गया. जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद उनकी चिंताजनक अवस्था को देखते हुए उन्हें बुर्ला मेडिकल अस्पताल रेफर किये जाने की सूचना झारसुगुड़ा सदर थाना की अधिकारी संध्यारानी गोच्छायत ने दी है.

जानकारी के अनुसार बुधवार को कृष्ण पात्र अपनी कार से ब्रजराजनगर से वापस आ रहे थे. तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी थी. वहीं कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पात्र ओवरटेक कर रहे थे तभी सामने से आ रहे ट्रक से उनकी भिड़ंत हो गयी थी.घटना की सूचना पा कर सदर थाना पुलिस घटना स्थल पहुंची कर दोनों वाहनों को जब्त कर थाना ले गयी है.वहीं एक मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरु कर दी है. दुर्घटना इतनी भंयकर थी कि कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया है. वहीं दुर्घटना के बाद कार के सामने का दोनों बैलून भी खुल गये थे.

दंतैल हाथी ने ग्रामीण का घर तोड़ा

कुतरा ,कुतरा ब्लॉक अंचल में कुछ दिनों की शांति के बाद पुन: दंतैल हाथी का उत्पात शुरु हो गया है. बीती रात पंचरा पंचायत के रायडीही टुंगरीपाड़ा के महेंद्र मांझी के बगीचे में स्थित मकान को दंतैल हाथी ने कुचलकर बर्बाद कर दिया है. लेकिन वहां पर बीती रात परिवार का कोई सदस्य न सोने से एक हादसा टल गया है. मकान तोड़ने के बाद वर्तमान यह हाथी पंचरा के जंगल में हैं. वन विभाग ने दंतैल हाथी की गतिविधि पर नजर रखी है. वन विभाग की ओर से नुकसान का आकलन करने के बाद महेंद्र मांझी को मुआवजा देने की मांग हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें