Loading election data...

राउरकेला : ट्रक की टक्कर से बाइक चालक की मौत, युवती गंभीर

ब्राह्मणी तरंग थाना अंतर्गत टीसीआइ रेलवे ओवरब्रिज पर शुक्रवार को एक ट्रक की टक्कर से बाइक चालक चालक की मौत हो गयी. जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2024 10:39 PM

राउरकेला. ब्राह्मणी तरंग थाना अंतर्गत टीसीआइ रेलवे ओवरब्रिज पर शुक्रवार के अपराह्न ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बाइक चालक की मौत हो गयी. वहीं बाइक पर सवार एक युवती गंभीर रूप से घायल है. उसे इलाज के लिए जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है तथा चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार, डांडियापाली के जनार्दन शाह (45) तथा पिंकी कुमारी नामक युवती बाइक पर शुक्रवार के अपराह्न 11.30 बजे वेदव्यास की ओर जा रहे थे. इसी दौरान टीसीआइ रेलवे ओवरब्रिज पर पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे दोनों गिर गये. बाद में ट्रक उनके पैरों को कुचलता हुआ निकल गया. इस दाैरान उक्त बाइक भी ट्रक के साथ कुछ दूर तक घिसटती रही, जिस कारण जल गयी. इसके बाद ट्रक का चालक ट्रक लेकर वहां से बिरमित्रपुर की ओर भाग निकला. दूसरी ओर यहां पर गिरे गंभीर रूप से घायल जनार्दन शाह व पिंकी कुमारी को इलाज के लिए स्थानीय लोगों की मदद से जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर शाम 4:30 बजे जनार्दन शाह की मौत हो गयी. जबकि पिंकी कुमारी की हालत गंभीर बनी हुई है. ब्राह्मणी तरंग पुलिस ने घटना के बाद फरार ट्रक को जब्त करने के साथ चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच जारी रखी है.

बड़बिल : ट्रक के धक्के से पत्नी की मौत, पति बाल-बाल बचा

गुरुड़ी थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 520 पर गुरुड़ी के पास शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे एक ट्रक के धक्के से महिला की मौत हो गयी. जबकि पति बाल-बाल बचा. मृतक की पहचान फूलवती रणा (48) के रूप में हुई है. वह पति नित्यानंद रणा (54) के साथ जेएसडब्ल्यू कंपनी की कैंटीन में ठेका श्रमिक के तौर पर कार्य करती थी. शुक्रवार सुबह काम समाप्त होने के बाद पति-पत्नी पैदल रुगुड़ी में जिस घर में रहते थे, वहां जा रहे थे. नित्यानंद साइकिल को पैदल लेकर जा रहा था, जबकि फूलवती पीछे-पीछे चल रही थी. इसी समय एक ट्रक ने फूलवती को चपेट में ले लिया. इसी दौरान एक अन्य ट्रक ने फूलवती के ऊपर से गुजर गया. वहीं इस दुर्घटना में नित्यानंद भी घायल हो गया है. इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एनएच जाम कर दिया. मृत फूलवती और नित्यानंद का घर संबलपुर जिले के बामड़ा थाना अंतर्गत कुर्मीमुंडा गांव में होने कापता चला है. रुगुड़ी पुलिस इस संबंध में एक मामला दर्ज कर जांच में जुटी है. दुर्घटना के बाद दोनों ट्रक मौके से फरार हो गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version