20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News:लाठीकटा में 134.80 करोड़ के दो कृषि आधारित उद्योग को मंजूरी, 150 लोगों को मिलेगा रोजगार

Rourkela News: रघुनाथपाली विधायक के सवाल पर उद्योग मंत्री ने विस में कहा कि लाठीकाटा में दो कृषि आधारित उद्योग की स्थापना को 134.80 करोड़ रुपये मंजूर किये गये हैं.

Rourkela News: भाजपा की डबल इंजन सरकार राज्य में कृषि के विकास और किसानों को हर तरह की सहायता उपलब्ध कराने के प्रयास जारी हैं. इसके तहत लाठीकटा तहसील के बलंडा व कलुंगा में दो कृषि आधारित औद्योगिक इकाई की स्थापना का निर्णय लिया है. इसके लिए कुल 134 करोड़ 80 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गयी है. रघुनाथपाली विधायक दुर्गाचरण तांती की ओर से विधानसभा में पूछे गये सवाल के जवाब में राज्य के उद्योग मंत्री संपद चंद्र स्वांई ने यह जानकारी दी. रघुनाथपाली विधायक दुर्गाचरण तांती ने विधानसभा में सवाल उठाया था कि क्या सरकार ने उनके विधानसभा अंचल में कृषि आधारित उद्योग स्थापित करने के लिए कोई कदम उठाया है. इस पर श्री स्वांई ने कहा कि सरकार राज्य-स्तरीय एकीकृत उत्सर्जन प्राधिकरण के माध्यम से अनुमोदित कृषि आधारित उद्योगों को स्थापित करने के लिए विभिन्न स्तरों पर अपना प्रयास जारी रखी है. इसके तहत राउरकेला स्पंज लिमिटेड की ओर से सुंदरगढ़ राजस्व जिले के लाठीकटा तहसील के बलंडा और कलुंगा में कृषि आधारित दो औद्योगिक इथेनॉल और कोजेन संयंत्र स्थापित करने जा रही है. इसके लिए कुल 134.80 करोड़ की पूंजी स्वीकृत की गयी है. दोनों उद्योगों से स्थानीय क्षेत्र में 150 से अधिक लोगों के लिए नौकरियों का सृजन होगा.

मुख्यमंत्री व पंचायतीराज मंत्री से मिले विधायक दुर्गाचरण तांती

रघुनाथपाली विधायक दुर्गाचरण तांती ने बुधवार को भुवनेश्वर में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और पंचायतीराज मंत्री रविनारायण नायक से मुलाकात की. इस दौरान रघुनाथपाली विधानसभा क्षेत्र के लाठीकटा ब्लॉक के तहत टांगरपाली अंचल के काते, बीजूबंध और रेंगाली बस्ती के निवासियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की. इसमें बताया गया कि आजादी के 77 साल पूरे होने पर भी इन तीनों बस्तियों में रहने वाले अनुसूचित जाति और जनजाति के लोग किस तरह बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं. तीनों बस्तियों की मुख्य सड़क को जोड़ने वाली पक्की सड़क का निर्माण और आरएसपी के सीएसआर से सड़क में प्रकाश व्यवस्था का प्रावधान करने को लेकर उनका ध्यान आकर्षित कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें