Rourkela News: सुंदरगढ़ जिले के बिरमित्रपुर थाना अंतर्गत कुदुपानी गांव के पास सोमवार को दो मोटरसाइकिलों के बीच टक्कर के बाद आग लग गयी. इसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति की जलने से मौत हो गयी, जबकि दो अन्य घायल हो गये. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार सुबह कुदुपानी गांव में तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों के टकराने के कारण हुई. आग लगने से दोनों बाइक पूरी तरह से जल गयीं. मृतक की पहचान कुरुडेगा निवासी राजेश तिग्गा के रूप में हुई है, जो अपनी बाइक से बेलन बड़ी के साथ रायबोगा जा रहा था. दुर्घटना में बेलन बड़ी गंभीर रूप से घायल है. उसके शरीर का करीब 60 फीसदी हिस्सा झुलस गया है. दूसरे घायल की पहचान सिमडेगा निवासी अशोक अग्रवाल के रूप में हुई है. वह रायबोगा से बिरमित्रपुर की ओर आ रहा था. कुदुपानी के पास दोनों वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी.
मोटरसाइकिल की पेट्रोल टंकी फटने से लगी आग
पुलिस अधिकारी ने बताया कि टक्कर के बाद एक मोटरसाइकिल की पेट्रोल टंकी फटने से आग लग गयी और उस पर सवार राजेश तिग्गा की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, बेलन बड़ी और अशोक अग्रवाल विस्फोट के बाद दूर जा गिरे. दुर्घटना के बाद स्थानीय दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझायी. दोनों घायलों को चिकित्सा के लिए राउरकेला भेजा गया है. बेलन बड़ी की हालत गंभीर बतायी जा रही है. अशोक अग्रवाल की हालत स्थिर है. राजेश तिग्गा का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जाजपुर : बस ने ट्रक में मारी टक्कर, एक यात्री की मौत
जाजपुर. जाजपुर जिला के जारका चौक के पास एक बस ने ट्रक को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है, जबकि 20 से अधिक घायल हो गये हैं. सभी घायलों को धर्मशाला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया गया कि करीब 50 यात्रियों को लेकर राजा नामक बस बारीपदा से भुवनेश्वर जा रही थी. तड़के करीब तीन बजे जारका चौक के पास रास्ते के किनारे खड़े एक ट्रक को बस ने टक्कर मार दी. जिस कारण यह दुर्घटना हुई.राजगंगपुर : जनसुनवाई में आ रही महिला की बाइक की चपेट में आने से मौत
जिला प्रशासन की ओर से राजगांगपुर में सोमवार को जनसुनवाई रखी गयी थी. इसमें अपनी शिकायत लेकर आ रही सत्यवती प्रधान को लाइन के पास एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी थी जिसमें उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर जिलापाल मनोज सत्यवान महाजन ने मृतका के पुत्र राजकिशोर प्रधान को रेड क्रॉस से 20 हजार रुपये देने का निर्देश राजगांगपुर तहसीलदार को दिया. राजगांगपुर तहसीलदार जगबंधु मालिक ने लाइंग सरपंच की उपस्थिति में 20 हजार का चेक राजकिशोर प्रधान को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार मृतका सत्यवती प्रधान ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत एक घर के लिए वर्षों पहले आवेदन दिया था, लेकिन उसके आवेदन पर कोई सुनवाई न होने के कारण आज जिलापाल से शिकायत करने राजगांगपुर आ रही थी उसी दौरान दुर्घटना का शिकार बनी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है