16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंडामुंडा में गरमायी राजनीति, मुखी बस्ती में दो गुट भिड़े, धक्का-मुक्की हुई

बंडामुंडा की मुखी बस्ती में अध्यक्ष को जानकारी दिये बगैर राजनीतिक कार्यक्रम किये जाने का लोगों ने विरोध किया. इसको लेकर दो गुटों में भिड़ंत हो गयी. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया.

बंडामुंडा. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान की तारीख ज्यों-ज्यों करीब आती जा रही है, शहर का राजनीतिक तापमान भी बढ़ता जा रहा है. इसके साथ ही नेताओं के विरोध व समर्थन को लेकर राजनीतिक कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत भी शुरू हो गयी है. गुरुवार को रेल नगरी बंडामुंडा की मुखी बस्ती में ऐसा ही नजारा देखने को मिला. जिसमें एक ही बस्ती के दो गुटों के बीच तीखी बहस व धक्का-मुक्की का मामला थाना तक पहुंच गया. इस बस्ती में भाजपा प्रत्याशी दिलीप राय को बस्ती के कुछ युवा लेकर आये थे. जिसके बाद से ही बस्ती में आपसी विवाद शुरू हुआ.

बस्ती के अध्यक्ष को बताये बिना कार्यक्रम करने से थे नाराज

बस्ती के कुछ लोगों का कहना था कि जब से बस्ती बनी है, तभी से बस्ती के अध्यक्ष को बताये जाने के बाद राजनीतिक, सामाजिक आदि कार्यक्रमों का आयोजन होता है. लेकिन गुरुवार को अध्यक्ष को बिना बताये ही भाजपा प्रत्याशी को यहां लाया गया है. जिसका हम विरोध करते हैं. इसके बाद बात इतनी बढ़ गयी कि दिलीप राय को यहां लेकर आनेवाले बस्ती के लोग तथा अन्य लोगों के बीच हाथापाई व धक्का-मुक्की शुरू हो गयी. जिसके बाद यहां पर तनाव उत्पन्न होने के बाद पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को काबू में पाया. हालांकि समाचार लिखे जाने तक इस मामले में थाना में किसी प्रकार की शिकायत दर्ज होने की सूचना नहीं है. लेकिन यहां पर स्थिति तनावपूर्ण होने से पुलिस नजर रख रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें