22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: सुंदरगढ़ के बणई में दंतैल हाथी के हमले में दो मासूम बच्चियों की मौत

Rourkela News: बणई वन मंडल अंतर्गत तामड़ा रेंज के कंटापाली गांव में हाथी के हमले में दो मासूम बच्चियों की मौत हो गयी है.

Rourkela News: सुंदरगढ़ जिले के बणई वन मंडल अंतर्गत तामड़ा रेंज के कंटापाली गांव में हाथी के हमले में दो मासूम बच्चियों की मौत हो गयी है. इस घटना से अंचल के ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश है. लोग वन विभाग से हाथियों को खदेड़ने के लिए प्रभावी पहल करने तथा प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. घटना के बाद से गांव में मातम पसरा है. जानकारी के अनुसार कंटापाली गांव में शनिवार की रात भोजन की तलाश में एक दंतैल हाथी घुस आया था. इसी क्रम में कंटापाली गांव के मुंडासाही गांव में एक घर को इस हाथी ने तोड़ दिया. इस घर में मां के साथ दो बच्चियां सो रही थीं. महिला अपनी बच्चियों को लेकर भागने का प्रयास की लेकिन दोनों बच्चियां को हाथी ने दोनों सूंड़ से पकड़कर कुचल दिया जिसससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गी. मृत बच्चियां सामिया मुंडा (12) तथा चांदनी मुंडा (03) थीं. एक दिन पहले ही सोल रेंज के कुकुड़ा गांव में शौच के लिए जा रहे एक व्यक्ति की एक दंतैल हाथी ने कुचल दिया था जिससे उसकी मौत हो गयी थी.

राजगांगपुर : हाथी ने चहारदीवारी तोड़ी, लोगों मे दहशत

राजगांगपुर नगरपालिका के वॉर्ड नंबर-14 में रविवार की शाम एक हाथी देखा गया. माटीगेट से रानीबंध चौक के बीच हाथी देखे जाने के बाद क्षेत्र के लोगों भय व्याप्त हो गया. हाथी को नगरपाल माधुरी लुगुन के घर के बगल में एक चहारदीवारी को तोड़ते हुए तथा राज्य राजपथ से होते हुए सुरूडीह की ओर जाते देखा गया. हालांकि हाथियों की संख्या कितनी है, यह पता नहीं चल पाया है. समाचार लिखे जाने तक एक हाथी देखे जाने की बात कही जा रही है.

लाठीकटा : सब्जियों व धान की फसल नष्ट कर रहे हाथी, किसानों में रोषलाठीकटा ब्लॉक अंतर्गत नुआगांव अंचल में 17 हाथियों का दल काफी उत्पात मचा रहा है. इससे ग्रामीण दहशत में हैं. भोजन की तलाश में हाथी खेतों में घुसकर धान और सब्जियों को नष्ट कर रहे हैं. उक्त गांव के सानिका एक्का, धुबु भूमिज, जातरू तिर्की व अन्य किसानों का धान, टिमजोर गांव के महू एक्का की सब्जियों की फसल, सुमति तिर्की व बेलमती धल का धान खाकर हाथियों ने नष्ट कर दिया है. इसी तरह शनिवार की सुबह 4/5 हाथियों के झुंड ने कनरसुआं गांव के शंकर तिर्की की एक एकड़ से अधिक जमीन पर उगायी गयी फूलगोभी और पत्तागोभी खाने के साथ कुचलकर बर्बाद कर दिया. पास ही स्थित लाकड़ा का घर भी हाथियों के हमले में आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है. ग्रामीणों ने तत्काल हाथियों को भगाने तथा प्रभावित लोगों को मुआवजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें