राउरकेला. लाठीकटा ब्लॉक अंतर्गत सोनापर्वत गंजूटोला और कोइड़ा फॉरेस्ट रेंज में कालदा पुलिस चौकी अंतर्गत झीरपानी बस्ती में हाथी के हमले में दो लोगों की मौत हो गयी है. इन घटनाओं के बाद लोगों में आक्रोश है. जानकारी के मुताबिक, गंजूटोला में सोमवार को हाथी के हमले में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी. वन विभाग व पुलिस की टीम मामला दर्ज कर इसकी जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार, शुक्रमणि समासी (69 वर्षीय) सोमवार की सुबह अपने घर से 100 मीटर दूर स्थित एक पेड़ के पास महुआ फल चुनने आयी थी. तभी अचानक वहां पर तीन हाथी आ गये. हाथियों को देखकर शुक्रमणि दौड़कर भागने लगी. तभी एक हाथी ने उसे सूंड से उठाकर नीचे पटक दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इसकी सूचना पर पानपोष रेंजर ज्ञानेंद्र लीमा, फॉरेस्टर प्रदीप कुमार साहू, फॉरेस्ट गार्डों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. रेंजर ज्ञानेंद्र लीमा ने सुइडीही सरपंच अरुणा किसान की उपस्थिति में मृतक के परिवार को 20 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की. वहीं सरकारी नियम के अनुसार सभी औपचारिकता पूरी करने के बाद मुआवजा की बाकी रकम देने की बात कही. इसे लेकर आइडीएल पुलिस चौकी में एक मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की जांच जारी रखी है.
झारखंड से आये दंतैल हाथी के हमले में ग्रामीण की मौत
कोइड़ा फॉरेस्ट रेंज में कालदा पुलिस चौकी अंतर्गत झीरपानी बस्ती में दंतैल हाथी के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गयी. यह घटना साेमवार तड़के हुई. यह ग्रामीण शौच के लिए जाते समय एक दंतैल हाथी की चपेट में आ गया. जिसके बाद इस हाथी ने उसे कुचलकर मार डाला. जानकारी के अनुसार यह अंचल झारखंड राज्य से एक किलोमीटर की दूरी पर है. सोमवार को सैम्युल मुंडा पास के नाले के पास शौच के लिए गया था. उसी समय झारखंड के अंचल से आये एक दंतैल हाथी ने उसे कुचल देने से उसकी मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलने से रात के समय पेट्रोलिंग करने वाली वन विभाग की टीम व पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर इसकी जांच शुरू की. मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए कोइड़ा स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है