राउरकेला : रील्स बनाने में पूर्व पार्षद के पुत्र समेत दो युवक तरकेरा पंप हाउस में डूबे, मौत
तरकेरा पंप हाउस में रील्स बनाने गये तीन दोस्तों में से दो की पानी में डूबने से मौत हो गयी है. मृतकों की पहचान पूर्व पार्षद ब्रजेश महतो के पुत्र राज महतो तथा छेंड निवासी जारयुब खान के रूप में हुई है.
राउरकेला.
तरकेरा पंप हाउस में रील्स बनाने गये तीन दोस्तों में से दो की पानी में डूबने से मौत हो गयी है. इस हादसे के बाद शहर में मातम का माहौल है. मृतकों की पहचान लाल बिल्डिंग निवासी तथा पूर्व पार्षद ब्रजेश महतो के पुत्र राज महतो तथा छेंड निवासी जारयुब खान के रूप में हुई है. तीसरे दोस्त का नाम भावेश प्रसाद बताया गया है. जानकारी के मुताबिक, तीनों दोस्त रील्स बनाने और मस्ती के लिए तरकेरा पंप हाउस आये थे. यहां पर राज और जारयुब पानी के किनारे आ गये. अचानक दोनों फिसलकर पानी में गिर गये. दोनों को डूबता देख भावेश ने शोर मचाया, तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी. ओड्राफ की टीम भी मौके पर पहुंच गयी. काफी खोजबीन के बाद पहले जारयुब, फिर राज महतो का शव पानी से निकाला गया. घटना की सूचना पाकर राउरकेला के विधायक तथा श्रम मंत्री शारदा प्रसाद नायक भी घटनास्थल पर पहुंचे. बीजद नेता ब्रजेश महतो के परिचित लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गये थे. राज महतो म्यूनिसिपल कॉलेज का छात्र था.ओड्राफ और अग्निशमन विभाग ने चलाया तलाशी अभियान
स्थानीय लोगों से सूचना पाकर मौके पर पहुंची ओड्राफ (ओडिशा डिजास्टर रैपिड एक्शन फोर्स) और अग्निशमन विभाग की टीम के सदस्यों ने घंटों तलाशी अभियान चलाकर दोनों युवकों के शव को तरकेरा पंप हाउस से बाहर निकाला. बाद में दोनों के शव को राउरकेला सरकारी अस्पताल के मर्ग हाउस में रखवा दिया गया है. रविवार को पोस्टमार्टम किया जायेगा. इस घटना के बाद से ही क्षेत्र में मातम का माहौल है.
रील्स बनाने के चक्कर में पहले भी हो चुकी हैं इस तरह की घटनाएं
युवाओं में रील्स बनाने का क्रेज दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. इस दौरान लापरवाही से अक्सर ऐसी दुर्घटनाएं होती हैं, जिसमें न केवल उनकी जान जा रही है, बल्कि कई बार गिर कर युवा घायल हो रहे हैं. रील्स बनाते समय पूरी तरह सावधानी बरतने की हिदायत के बावजूद युवाओं पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है