17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठमलिक में केंद्रीय मंत्री ने किया प्रचार, बोले-पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा व रोजगार के लिए ओडिशा में होगा सत्ता परिवर्तन

अनुगूल जिले के आठमलिक में प्रचा के दौरान धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि मोदी की गारंटी से समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को विशुद्ध पेयजल, उत्तम स्वास्थ्य सेवा, गुणात्मक शिक्षा के साथ-साथ रोजगार उपलब्ध कराने के लिए परिवर्तन होगा.

भुवनेश्वर.

इस बार आठमलिक, अनुगूल व ओडिशा में निश्चित रुप से परिवर्तन होगा. मोदी की गारंटी से समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को विशुद्ध पेय जल, उत्तम स्वास्थ्य सेवा, गुणात्मक शिक्षा के साथ-साथ रोजगार उपलब्ध कराने के लिए परिवर्तन होगा. अनुगूल में प्रचार करते समय भाजपा के संबलपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी तथा केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने यह बातें कही. श्री प्रधान ने शनिवार को आठमलिक विधानसभा क्षेत्र के अंतुलिया में आयोजित विशाल पदयात्रा में शामिल हुए तथा पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार किया. इस अवसर पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में श्री प्रधान ने कहा कि मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि विपक्ष ओडिशा में हुए विकास को सहन नहीं कर पा रही है. वास्तविकता यह है कि ओडिशा के गांवों में पीने का पानी नहीं है. खेतों के लिए सिंचाई की व्यवस्था नहीं है. अस्पतालों में डाक्टर नहीं हैं. स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं. बच्चे आधे में पढ़ाई छोड़ रहे हैं. गांवों में काम व रोजगार नहीं होने के कारण काम की तलाश में युवा बाहर के राज्यों में जाने के लिए मजबूर हो रहे हैं. ओडिशा के 60 प्रतिशत महिलाएं रक्तहीनता व बच्चे कुपोषण का शिकार हैं. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक इसे विकास बता रहे हैं.

गैर ओडिया बाबू के पास है मुख्यमंत्री का रिमोट कंट्रोल

श्री प्रधान ने कहा कि मुख्यमंत्री वीडियो हैं. मुख्यमंत्री का रिमोट कंट्रोल एक गैर ओडिया बाबू के पास है. यह ओडिशा की अस्मिता का प्रश्न है. ओडिशा किसी की व्यक्तिगत संपत्ति नहीं है. यह तानाशाही या राजतंत्र नहीं है. ओडिया लोगों के कर से सरकारी बाबू वेतन लेकर ओडिशा पर कब्जा करना चाहते हैं. इसके खिलाफ ओडिशा में जनमत तैयार हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें