25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनजेसीएस सब कमेटी की बैठक से पूर्व संयुक्त ट्रेड यूनियनों ने किया प्रदर्शन, बोले 39 माह का बकाया एरियर मिले

नयी दिल्ली में 30 मई (गुरुवार) को एनजेसीएस सब-कमेटी की बैठक होनी है. इसकी पूर्व संध्या पर बुधवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सेल प्रबंधन का ध्यान आकर्षित कराने के लिए संयुक्त ट्रेड यूनियन की ओर से बिसरा चौक पर प्रदर्शन किया गया.

राउरकेला. नयी दिल्ली में 30 मई (गुरुवार) को एनजेसीएस सब-कमेटी की बैठक होनी है. इसकी पूर्व संध्या पर बुधवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सेल प्रबंधन का ध्यान आकर्षित कराने के लिए संयुक्त ट्रेड यूनियन की ओर से बिसरा चौक पर प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन का नेतृत्व सीटू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विष्णु मोहंती, राउरकेला श्रमिक संघ के महासचिव प्रशांत बेहेरा, राउरकेला मजदूर सभा के अध्यक्ष शशधर नायक, गांगपुर मजदूर मंच के महासचिव गोपाल दास, एटक के नीलमाधव साहू, आरडब्ल्यूयू के अजित नायक, राउरकेला इस्पात कर्मचारी संघ के रमेश साहू, सियर के हेमंत बेहुरिया ने किया.

एनजेसीएस समझौता लागू करने की मांग

इस प्रदर्शन में यूनियन नेताओं ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद एनजेसीएस के इतिहास में पहली बार सात साल पांच महीने के बाद भी एनजेसीएस समझौता नहीं हो सका है. गत 29 व 30 जनवरी को हड़ताल का नोटिस देने के बाद सेल प्रबंधन ने श्रम निर्देशक से दो महीने 15 दिन में एनजेसीएस समझौता पूरा करने का निर्देश मिलने के बाद यह हड़ताल स्थगित की गयी थी. लेकिन इसके बाद भी सेल प्रबंधन की श्रमिक विरोधी नीति के कारण एनजेसीएस समझौता नहीं हो सका है. केंद्र सरकार व सेल प्रबंधन की इस श्रमिक विरोधी नीति के खिलाफ बुधवार को देश भर के इस्पात उद्योगों में विरोध प्रदर्शन किया गया तथा तुरंत एनजेसीएस समझौता पूरा करने की मांग रखी गयी है.

प्रदर्शन में विभिन्न यूनियनों के पदाधिकारी व सदस्य हुए शामिल

बिसरा चौक पर सुबह आठ से नौ बजे तक चले विरोध प्रदर्शन में राउरकेला श्रमिक संघ के निहार दास, दिलीप महापात्र, अक्षय जेना, रघुनाथ भुक्ता, प्रताप पंडा, सौम्यकांत धल, राउरकेला मजदूर सभा के प्रमोद दास, असित दास, कलाकार साहू, सत्यानंद बेहेरा, सिद्धेश्वर बल, शरत जेना, ,सीटू के बसंत नायक, विमान माइती, लक्ष्मीधर नायक, एनएन पाणिग्राही, प्रदीप सेठी, अजय शर्मा, एटक के कैलाश नायक, अक्षय पंडा, आरडब्ल्यूयू के श्रीनिवास सेठी, सुभाष दंडपाट, बीरेन नायक, मार्कंड दाश, राउरकेला इस्पात कर्मचारी संघ के विनोद त्रिपाठी, बसंत सामल, राज साहू, गांगपुर मजदूर मंच के इंद्रमणि महांत,थामस टोप्पो, राजू बड़ाइक, विष्णुचरण महांत, राजू बारिक ने अपनी-अपनी बात रखी. जिसमें अपनी मांगें पूरी न होने से व्यापक आंदोलन चलाने की चेतावनी दी गयी तथा इसके लिए किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति के लिए सेल प्रबंधन ही जिम्मेदार होने की बात कही गयी.

संयुक्त ट्रेड यूनियनों की मांगें

-39 महीनों का बकाया एरियर समेत एक अतिरिक्त इन्क्रीमेंट प्रदान करना

-एस-12 व एस-13 ग्रेड का प्रचलन शुरू करना

-ग्रेच्युटी पर सीलिंग वापस लेना

-ठेका श्रमिकों के वेतन वृद्धि को लेकर एनजेसीएस समझौता

-रात्रिकालीन भत्ता व घर किराया भत्ता में वृद्धि करना

-सेल व आरआइएनएल का निजीकरण बंद करना-वाइजाग के श्रमिकों का देय प्रदान करने के साथ तुरंत एनजेसीएस समझौता हस्ताक्षरित करना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें