Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के उत्कलमणि गोपबंधु इस्पात पुस्तकालय (यूजीआइएल) के प्रथम तल के मंडप में पंडित गोपबंधु दास की नयी प्रतिमा का अनावरण सोमपार को सप्ताह भर चलने वाले वार्षिक पुस्तकालय सप्ताह के समापन के दौरान निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक द्वारा किया गया. इस अवसर पर श्री भौमिक ने राउरकेला के निवासियों को पुस्तकों का एक नया संग्रह समर्पित किया. पर्यावरण, सामाजिक और सुशासन (इएसजी) पहल के तहत पुस्तकालय परिसर में गणमान्यों द्वारा पौधरोपण किया गया. इसके अतिरिक्त, विविधता, समानता और समावेश (डीइआइ) पहल के तहत महिलाओं के लिए एक विशेष वाचनालय का उद्घाटन किया गया.
अंग्रेजी, हिंदी और ओड़िया में वाद-विवाद व अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित
वार्षिक पुस्तकालय सप्ताह के एक सप्ताह तक चलने वाले आयोजन में अंग्रेजी, हिंदी और ओड़िया वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं और एक पुस्तक प्रदर्शनी शामिल थी, जिसमें पुस्तकालय के विशाल संग्रह को प्रदर्शित किया गया. समारोह का समन्वयन महाप्रबंधक (नगर सेवाएं-लाइब्रेरी) निवेदिता रॉय ने किया. मौके पर कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) तरुण मिश्र, कार्यपालक निदेशक प्रभारी (संकार्य) आलोक वर्मा, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) एके बेहुरिया, कार्यपालक निदेशक (परिचालन) विश्वरंजन पलई, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अनिल कुमार, कार्यपालक निदेशक (खान) एमपी सिंह, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) सुदीप पाल चौधरी, कई मुख्य महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष और पुस्तकालय सदस्य उपस्थित थे.
1990 में स्थापित पुस्तकालय में 47,000 पुस्तकों का है संग्रह
ज्ञान और सांस्कृतिक परिदृश्य का केंद्र यूजीआइएल में जनवरी 1990 में इसकी स्थापना के बाद से कई महत्वपूर्ण परिवर्तन किये गये हैं. 2022-में एक ई-लाइब्रेरी सुविधा शुरू की गयी, जो हाई-स्पीड इंटरनेट एक्सेस के साथ कई भाषाओं में 1,000 से अधिक ई-पुस्तकें, ई-समाचार पत्र और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामग्री प्रदान करती है. पुस्तकालय में ओड़िया, हिंदी, अंग्रेजी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में 47,000 पुस्तकों का दुर्लभ संग्रह भी है, जो 2,500 से अधिक सदस्यों की जरूरतों को पूरा करता है. पुस्तकालय में तीन वाचनालय हैं, जिनमें महिलाओं के लिए हाल ही में खोला गया स्थान भी शामिल है. एक अन्य समर्पित खंड चित्रा वीथिका, तस्वीरों के माध्यम से आरएसपी की उत्पत्ति और विकास को प्रदर्शित करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है