इवीएम सील नहीं किये जाने को लेकर बसंती कॉलोनी में हंगामा
सोमवार को हुई वोटिंग के बाद रात को जब इवीएम लेकर स्ट्रांग रूम के लिए कर्मचारी निकले तो उस समय लोगों ने यह आरोप लगाया कि इवीएम को सील नहीं किया गया
राउरकेला,बसंती कॉलोनी के सरकारी उच्च विद्यालय मतदान केंद्र में सोमवार को हुई वोटिंग के बाद रात को जब इवीएम लेकर स्ट्रांग रूम के लिए कर्मचारी निकले तो उस समय लोगों ने यह आरोप लगाया कि इवीएम को सील नहीं किया गया. जिसके बाद मौके पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गयी. हालात को देखते हुए तत्काल पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. लेकिन लोगों ने सीधे-सीधे कहा कि इवीएम को सील किए बगैर लेकर जाया जा रहा है जिस पर उन्हें आपत्ति है. इसके बाद प्रशासन के अधिकारी वहां पहुंचे और लोगों को समझाया कि इवीएम को सील किया गया है. लोगों ने चुनावी ड्यूटी में लगे दो बस रोक दिए थे. घंटों तक असमंजस की स्थिति बने रहने के बाद अंत में वाहनों को स्ट्रांग रूम के लिए ले जाया गया. लेकिन उदितनगर में भी थोड़ी देर के लिए हंगामा मचा. भाजपा के कार्यकर्ताओं गड़बड़ी का आरोप लगाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है