Loading election data...

अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक ने पिछले वित्तीय वर्ष में 74 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया : दिलीप महापात्र

राउरकेला अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक की ओर से रविवार को अपनी वित्तीय स्थिति की जानकारी साझा की गयी. चेयरमैन ने बताया कि बैंक का एनपीए पिछले साल के मुकाबले आधा रह गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 11:52 PM

राउरकेला. राउरकेला अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक ने रविवार को अपने वित्तीय स्थिति मीडिया से साझा की. बैंक में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैंक के चेयरमैन दिलीप महापात्र ने कहा कि बैंक ने 31 मार्च 2024 तक 74 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया है. इसके अलावा एनपीए भी पिछले साल के 4.01 फीसदी के मुकाबले 2.01 फीसदी रहा है. दिलीप महापात्र ने दावा किया कि एक साल में करीब 5 करोड़ रुपये की रिकवरी बैंक ने की है. सदस्यों की बात करें, तो यह संख्या 21207 रही. चेयरमैन ने वित्तीय वर्ष 2020 से वित्तीय वर्ष 2023-24 तक बैंक के वित्तीय पैरामीटर प्रस्तुत किये. पिछले 31 मार्च 2020 तक बैंक की हिस्सेदारी 669.25 लाख थी, जबकि वित्तीय वर्ष 2023-24 में यह 727.81 लाख तक पहुंच गयी है. 2020 में सदस्यों की संख्या 21 हजार 232 थी वहीं वित्तीय वर्ष 2023-24 में यह घटकर 21 हजार 207 हो गयी है. 2020 में 13176 लाख रुपये जमा हुए थे जबकि जबकि 2023-24 यह 15411.40 लाख रुपये रहा. इसी तरह, ऋण और अग्रिम 2020 में 10292.07 लाख थे जबकि 2023-24 में यह 11329.33 लाख तक पहुंच गया. बैंक ने 2020 में 4815.46 लाख रुपये का निवेश किया जो 2023-24 में यह 6278.74 लाख तक पहुंच गया. वर्ष 2020 में वर्किंग कैपिटल 17365.68 लाख थी, जबकि वित्तीय वर्ष 2023-24 में यह 21392.93 लाख तक पहुंच गया है. 2020 में कंपनी का मुनाफा और घाटा 46.55 लाख था, जबकि 2023-24 में यह 197.94 लाख रहा. वर्ष 2020 के लिए शुद्ध लाभ (कर के बाद) 0.51 लाख था, जबकि वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए कर के बाद शुद्ध लाभ 74.89 लाख है.

खाताधारकों के लिए डिविडेंट की घोषणा नहीं

दिलीप महापात्र ने कहा कि अभी खाताधारकों को डिविडेंट घोषित नहीं किया गया है. वहीं बैंक में कर्मचारियों की संख्या कम होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की बहाली के लिए प्रयास किये जा रहे हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में राउरकेला अर्बन को-ऑपरेटिव के अध्यक्ष दिलीप कुमार महापात्र के साथ उपाध्यक्ष स्मिता नायक, निदेशकों में कृष्णा पटनायक, रवीन्द्र नाथ पंडा, सक्तेश्वर पान, चौधरी विजय कुमार पटनायक, समरप्रिय तांती, विजय कुमार प्रधान, शंकर जेना, अक्षय कुमार राउत शामिल थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनंत कुमार जेना, सतहरानी राउत, पूर्णिमा केरकेटा, रवींद्र कुमार प्रधान, सुजीत दास, चार्टर्ड अकाउंट्स राजेश पटनायक, चार्टर्ड अकाउंटेंट शांतनु कुमार नायक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवींद्र कुमार मिश्रा प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version