Bhubaneswar News: प्रवासी भारतीय दिवस के लिए यातायात प्रबंधन, सुरक्षा और निगरानी पर हुई चर्चा

Bhubaneswar News: ओडिशा की गृह और शहरी विकास विभाग की प्रमुख सचिव ने आइसीसीसी का दौरा कर प्रवासी भारतीय दिवस की तैयारियों का जायजा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 11:20 PM

Bhubaneswar News: गृह और शहरी विकास विभाग की प्रमुख सचिव उषा पाढ़ी ने भुवनेश्वर स्मार्ट सिटी लिमिटेड परिसर में सेंट्रल कमांड और नियंत्रण केंद्र का दौरा किया और आगामी प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) 2025 के लिए तैयारियों की समीक्षा की. यह केंद्र शहर की सेवाओं की निगरानी और संचालन, सतत समन्वय सुनिश्चित करने और पीबीडी जैसे भव्य कार्यक्रमों की तैयारी को वैश्विक स्तर तक पहुंचाने के लिए एक तंत्रिका केंद्र के रूप में कार्य करता है.

आइसीसीसी की कार्यप्रणाली की समीक्षा कर दिये कई निर्देश

अपने दौरे के दौरान श्रीमती पाढ़ी ने आइसीसीसी (इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर) की कार्यप्रणाली की समीक्षा की और प्रवासी भारतीय दिवस के लिए इसकी उन्नत वैश्विक क्षमताओं का उपयोग करने की रणनीति पर चर्चा की. कार्यक्रमों में प्रतिभागियों को शामिल करने और प्रबंधन के लिए यातायात और गतिशीलता प्रबंधन, सुरक्षा और निगरानी, इवेंट समन्वय और आम जनता की भागीदारी जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की गयी. श्रीमती पाढ़ी ने इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफलता के साथ आयोजित करने की क्षमता पर आत्मविश्वास व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि सेंट्रल कमांड और नियंत्रण केंद्र शहरी प्रशासन में तकनीकी शक्ति का उदाहरण प्रस्तुत करता है. इसकी क्षमताएं प्रवासी भारतीय दिवस 2025 की सुचारू कार्यप्रणाली सुनिश्चित करने में प्रमुख भूमिका निभायेंगी. यह भुवनेश्वर को एक स्मार्ट, स्थायी और नागरिक-हितैषी अभ्यास के लिए विश्वस्तरीय केंद्र के रूप में प्रस्तुत करेगा.

11 जनवरी 2025 की रात तक कार्य करेगा सेंट्रल कमांड और नियंत्रण केंद्र

यह उल्लेखनीय है कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार, ओडिशा स्मार्ट सिटी लिमिटेड परिसर में बीडीए के उपाध्यक्ष डॉ तिरुमाला के सीधे नियंत्रण में स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यों की शुरुआत की गयी है.18वें प्रवासी भारतीय दिवस-2025 के लिए पहली प्रतिक्रिया और प्रभावी समन्वय के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, ऊर्जा, पर्यटन, वाटको, बीएसएनएल, कमिश्नरेट पुलिस, अग्निशमन सेवा, और परिवहन विभाग के अधिकारियों को नियुक्त किया गया है. सेंट्रल कमांड और नियंत्रण केंद्र 11 जनवरी 2025 की रात तक कार्य करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version