Rourkela News: आरएसपी के एसएमएस-2 में अभिनव औद्योगिक वैक्यूम डस्ट क्लीनिंग प्रणाली की हुई शुरुआत
Rourkela News: आरएसपी ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत एसएमएस-2 में शुक्रवार को औद्योगिक वैक्यूम डस्ट क्लीनिंग प्रणाली शुरू की है. इससे सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो सकेगी.
Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के स्टील मेल्टिंग शॉप-2 (एसएमएस-2) ने स्थायित्व के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए स्वच्छ एवं स्वस्थ कार्य वातावरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, बेसिक ऑक्सीजन फर्नेस (बीओएफ) शॉप में एक अभिनव औद्योगिक वैक्यूम डस्ट क्लीनिंग प्रणाली शुरू की है. इस प्रणाली को आरएसपी के निदेशक प्रभारी (डीआइसी) अतनु भौमिक ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत शुक्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान लॉन्च किया. नयी प्रणाली को उन्नत वैक्यूम सक्शन तकनीक का उपयोग कर शॉप्स के फर्श, संरचनाओं और छत के प्लेटफॉर्मों से धूल को कुशलतापूर्वक हटाने के लिए डिजाइन किया गया है. यह अभिनव समाधान न केवल सफाई में सुधार करेगा, बल्कि कर्मचारियों और अतिथियों दोनों के लिए जीवन की समग्र गुणवत्ता को भी बढ़ायेगा. शक्तिशाली सक्शन क्षमताओं से लैस, सिस्टम सबसे महीन धूल कणों और बड़े मलबे को भी निकाल सकता है, जिससे हाथ से सफाई प्रक्रिया की आवश्यकता काफी कम हो जायेगी. वैक्यूम इकाइयां ऊर्जा कुशल-3 चरण विद्युत शक्ति पर काम करती हैं. यह प्रणाली स्केलेबल है और शॉप्स की छत सहित सबसे अधिक प्रदूषित क्षेत्रों के सफाई कार्य को संभालने के लिए डिजाइन की गयी है. बीओएफ शॉप में इसके सफल कमीशनिंग के बाद इस प्रणाली को आवश्यकतानुसार एसएमएस-2 के अन्य क्षेत्रों में भी विस्तारित किये जाने की उम्मीद है. इस कार्यक्रम में कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) सह अतिरिक्त प्रभार कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) तरुण मिश्रा, कार्यपालक निदेशक (खान) आलोक वर्मा और कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) एके बेहुरिया के साथ-साथ कई मुख्य महाप्रबंधक, वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल हुए.
पर्यावरण के अनुकूल है वैक्यूम सक्शन तकनीक
मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-2) टीपी शिवशंकर के नेतृत्व में विकसित, यह परियोजना कार्यस्थल के माहौल में सुधार और टिकाऊ, कुशल अपशिष्ट प्रबंधन प्रणालियों को लागू करने की बढ़ती आवश्यकता को संबोधित करती है. पारंपरिक सफाई विधियों के विपरीत, जो समय लेने वाली और श्रम-गहन हैं, यह वैक्यूम सक्शन तकनीक अधिक प्रभावी और पर्यावरण के अनुकूल समाधान प्रदान करती है. यह एसएमएस-2 में बीओएफ कॉम्प्लेक्स में धूल और मलबे को तेजी से हटाना सुनिश्चित करेगी. परियोजना की कमीशनिंग और लॉन्च का समन्वय महाप्रबंधक प्रभारी एसएमएस-2 (ऑपरेशन) अजीत कुमार दास और विभागीय सुरक्षा अधिकारी (एसएमएस-2) अखिला चंद्र महराणा द्वारा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है